You are currently viewing MAHAKAL BHASM AARTI and DARSHAN ONLINE TICKET BOOKING | उज्जैन महाकलेश्वर भस्म आरती, दर्शन टिकट बुकिंग

MAHAKAL BHASM AARTI and DARSHAN ONLINE TICKET BOOKING | उज्जैन महाकलेश्वर भस्म आरती, दर्शन टिकट बुकिंग

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका सफ़र जानकारी में आज का हमारा यह लेख अपने देश भारत के एक बहुत ही प्रख्यात धार्मिक स्थल उज्जैन महाकाल मंदिर के बारे में है और मुख्यता आज हम आपको साईं दरबार की एक बहुत ही उत्तम व्यवस्था Mahakaleshwar Ujjain Online Darshan Booking की बात करेंगे यह व्यवस्था खासकर उन लोगो के लिए है जिनके पास समय नहीं है या किसी कारणवश उनको ज्यादा देर तक खड़े रहने में समस्या है अरे घुमा फिरा के बात इतनी है कि जिनको उज्जैन महाकाल मंदिर की भीड़ से बचना भी है और बाबा के दर्शन भी करने है तो क्या करे क्या न करे बस इसी समस्या का समाधान मिलेगा आपको हमारी आज की इस पोस्ट में |

Now Online Darshan Booking ticket is very easy and it also saves a lot of valuable time to every devotee. Mahakaleshwar Ujjain Trust introduced Online Darshan Booking for Mahakaleshwar Devotees. It saves a lot of time for Mahakaleshwar devotees and it is providing an option of not standing in a queue for several hours to have darshan of Mahakaleshwar Ujjain Samadhi Mandir to pay their respect. The devotees who register online will not have to stand in a queue for more than one hour. After register process done, they will inform us the exact time in order to pay their respect.

Latest Update : मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग एक ही दिन में फुल हो गई है। 11 मार्च को सुबह 6 से रात 12 बजे तक के नौ स्लॉट में 13 हजार 500 भक्तों ने दर्शन की बुकिंग करा ली है।

15 मार्च 2023 से एक बार फिर उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्मारती शुरू की जा रही है, जिसमें श्रद्धालु भी शामिल हो सकते हैं. इसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी , मंदिर प्रंबधन ने फैसला लिया है कि भस्मारती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) की जाएगी. अनाधिकृत तरीके से किसी को भी इसमें प्रवेश नहीं मिलेगा. रात 10:15 बजे तक पहुंचे श्रद्धालुओं को इसमें शरीक होने की अनुमति है.

Mahakaleshwar Darshan Ticket Book Online March 2023

Name of TempleMahakaleshwar Ujjain
Mahakal Darsan Online Ticket BookingClick here
Article CategoryMahakal Online Darshan
Online BookingAvailable Now
Official Websitemahakaleshwar.nic.in

अब देखिये कुछ पाना है तो कुछ खोना भी पड़ता है ये कहावत एकदम सत्य है यदि आपको बाबा के दर्शन हेतु भीड़ से बचना है तो उज्जैन महाकाल मंदिर एक व्यवस्था चला रही है Mahakaleshwar Ujjain Online Darshan booking अब इसमें आपको थोड़ी सी अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी मतलब कुछ पैसा आपको खर्च करना पड़ेगा जिससे फायदा ये होगा की आपको बहुत ही जल्दी बाबा के दर्शन हो जायेंगे |

उज्जैन महाकाल मंदिर ट्रस्ट के अनुसार Mahakaleshwar Ujjain Online Darshan Booking के कुछ नियम

चलिए सबसे पहले नजर डाल जी जाय कुछ खास नियमो पर जो की आपको जानना जरूरी है –

  • आप उज्जैन महाकाल मंदिर की ऑनलाइन दर्शन की बुकिंग 60 दिन पहले से करवा सकते है और कम से कम जिस समय दर्शन करने है उससे दो घंटे पहले भी आप बुकिंग करा सकते है |
  • आप को ऑनलाइन बुकिंग करवाते समय आपकी आई डी प्रूफ स्कैन कराके उज्जैन महाकाल मंदिर की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा |
  • एक व्यक्ति एक बुकिंग में मात्र 10 व्यक्तियों की ही ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है मतलब यदि आप अपने खाते से Mahakaleshwar Ujjain Online Darshan Booking करते हो आप ज्यादा से ज्यादा 10 लोगो की ही बुकिंग कर सकते है |
  • एक व्यक्ति का खर्चा 200 रूपये है यदि आप चार लोग दर्शन करने जाते हो तो आपको 800 रुपये और थोडा सा इन्टरनेट चार्ज जो की मुश्किल 10-15 रूपये होगा देना पड़ेगा |
  • VIP दर्शन की बुकिंग करने के बाद आपको जो रूपये देने है वो आप अपने डेबिट / क्रेडिट कार्ड या फिर internet बैंकिंग के माध्यम से दे सकते है |

Mahakaleshwar Parva Panchanga Important Dates

NoMonthFortnightTithiParticulars
1ChaitraDarkFifthRanga Panchami, Phaga and Dhvaja – Pujana
2ChaitraBrightFirstNew Samvatsara celelbration and Panchanga – Pujana
3VaisakhaDarkFirstJaladhara for continuous two months
4VaisakhaBrightThird (Akshay – Trtiya)Jala-mataki Phala-dana
5JaishthaDarkNaksatraParjanya Anusthana for eleven days
6AshadaBrightGuru PurnimaSpecial Srngara on the advent of month. Chaturmasa Begins
7SravanaDarkEvery MondaySawari
8SravanaDarkAmavasyaDipa-pujana
9SravanaBrightNaga-PanchamiThe Darsana of Naga Chandresvara
10SravanaBrightPurnima(the full-moon day)Raksha-sutra Parva, Bhoga and Srngara
11BhadrapadaDarkEvery Monday uto AmavasyaSawari
12BhadrapadaDarkEighth (astami)Janmastami celebrations after evening arati
13AsvaniDarkEleventh(Ekadasi)Uma-Sanjhi festival begins
14AsvaniBrightSecond (dvitiya)Final day of Uma-Sanjhi festival
15AsvaniBrightTenth (Dasmi)Vijaydasmi Parva, Sami Pujana and Sawari
16AsvaniBrightFull moon daySharadotsava and distribution of Ksira in midnight
17KartikaDark14th day (Chaturdasi)Annakuta
18KartikaDarkAmavasyaLighting of lamps on the Deepavali festival
19KartikaBrightEvery MondaySawari (Procession)
20KartikaBrightBaikuntha ChaturdasiHarihara-milana (Processions)
21MargasirshaDarkEvery MondaySawari
22PaushaBrightDhana-Samkranti (Ekadasi)Annakuta
23MaghaDarkBasant PanchamiSpecial Puja
24PhalgunaDarkMahashivaratriMahotsava, Special Pujana and Abhisheka
25PhalgunaBrightSecond (Dvitiya)Darsana of five-forms of Siva (Pancha Swarupa)
26PhalgunaBrightFull-moon dayHolika festival after Sandhya arati

Step by Step Process of Mahakaleshwar Ujjain Online Darshan Booking

  • सबसे पहले आपको उज्जैन महाकाल मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाकर अपनी ई-मेल आई-डी से रजिस्ट्रेशन करना होगा यह रजिस्ट्रेशन कैसे करना है जानने के लिए हमारी पोस्ट “उज्जैन के महाकाल मंदिर में ऑनलाइन रूम बुकिंग कैसे करे” को पढ़े आशा करता हूं की  आपने यह पोस्ट पढ़ ली है और आप बड़े ही आराम से रजिस्ट्रेशन कर चुके है |
  • अब अपनी यूजर आई-डी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर लीजिये लॉग-इन या साइन-इन कैसे करना यह भी आपको मेरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में रूम बुकिंग वाली पोस्ट में पता चल जायगा तो घबराने की जरूरत नहीं है यदि आपने वो पोस्ट पढ़ ली है तो आप आसानी से लाग-इन कर लोगे |
  • अब लॉग-इन के बाद आपको “Darshan” पर क्लिक करना है एक फॉर्म सा खुल जायेगा इसे अब आपको भरना है –
    • सबसे पहले तारीख डालनी है जिस भी दिन आप को दर्शन करना हो आप वो तारीख चुने ध्यान यह रखे जैसे ही आप Date वाले बॉक्स में क्लिक करोगे तो कैलेन्डर खुल जायेगा वहां जो जो तारीखे हरे रंग की हो वही आप चुने लाल रंग वाली न चुने |
    • इसके बाद Slot आपको चुनना है इस Slot का मतलब टाइम से है कि किस टाइम स्लॉट में आप दर्शन करना चाहते हो |
    • इसके बाद आपको “Number of Persons” भरना है इसमें आप बताओगे कि कितने पुरुष है कितनी महिलाये और कितने बच्चे ध्यान दे 12 वर्ष से कम आयु वाले बच्चो का पैसा नहीं पड़ता और एक बुकिंग में आप ज्यादा से ज्यादा 4 बच्चे ले जा सकते हो  |
    • अब आप को नीचे बॉक्स में Total Amount दिखाई पड़ेगा आप अपना बड़े ध्यान से amount चेक कर ले |
    • अब आपको अपनी जानकारी देनी है जो भी बुकिंग कर रहा हो उसे अब एक ऐसे व्यक्ति की डिटेल्स डालनी है जो दर्शन करने जाय यहाँ आप उसका नाम ,  उसका लिंग , उसकी आयु , एक फोटो आई-डी प्रूफ और उस आई-डी प्रूफ का नंबर और आई-डी प्रूफ की फोटो को अपलोड करना है अच्छा आई डी प्रूफ में आप आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , राशन कार्ड , वोटर कार्ड डाल सकते हो ध्यान रहे सब कुछ सही सही भरना है क्यूंकि शिरडी में ये सब मिलाया जायेगा सलाह देता हु आप जो भी आई डी लगाये उसकी ओरिजिनल कॉपी भी लेके जाय |
    • सारी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे “Add to Wishlist” पर क्लिक करना है |
महाकाल ऑनलाइन दर्शन बुकिंग फ्री,
महाकाल के दर्शन कैसे करे,
महाकाल दर्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,
महाकाल ऑनलाइन बुकिंग,
उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन,
महाकालेश्वर उज्जैन दर्शन का समय,
उज्जैन दर्शन बुकिंग,
ऑनलाइन महाकाल दर्शन,

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.