Q: हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने ‘दारा शिकोह’ की कब्र का पता लगाने के लिये ‘भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण’ (ASI) के सात सदस्यीय पैनल का गठन किया है। कौन थे ?
A) शाहजहाँ के पुत्र
B) अकबर के पुत्र
C) बीरबल का भाई
D) सिवाजी पुत्र
Q: प्रधानमंत्री ने हाल ही बुद्धदेब गुहा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कौन थे ?
A) बांग्ला लेखक
B) हिंदी कवि
C) पत्रकार
D) अभिनेता
Q: भारत के सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरा ओलंपिक मे जेवलिन थ्रो स्पर्धा मे कौन सा पदक जीता।
A) स्वर्ण पदक
B)रजत पदक
C)कांस्य पदक
D) इनमें से कोई नहीं
Q: भारत के डिस्कस थ्रोअर जिन्होंने पुरुषों के डिस्कस थ्रो F56 फाइनल इवेंट में चल रहे टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीता है।
A) योगेश कथूनिया
B) सुमित अंतिल
C) देवेंद्र झाझरिया
D) कोई नहीं
Q: टोक्यो पैरालंपिक 2023 में, भारत के सबसे महान पैरालिंपियन, देवेंद्र झाझरिया ने पुरुषों की भाला फेंक – F46 फाइनल इवेंट में कौनसा पदक जीता
A) स्वर्ण पदक
B)रजत पदक
C)कांस्य पदक
D) इनमें से कोई नहीं
Q: पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के लिए प्रवेश आयु 65 वर्ष से बढ़ाकर कितना वर्ष कर दी है
A) 68 वर्ष
B) 70 वर्ष
C)75 वर्ष
D)80 वर्ष
Q: किस भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।
A) रोहित शर्मा
B) अजिनक्य रहाने
C) अशोक दिंडा
D) स्टुअर्ट बिन्नी
Q: निम्न में से किस मंत्रालय ने विज्ञान भवन से वाई-ब्रेक एप्प लांच किया है?
A)सूचना और प्रसारण मंत्रालय
B)सांकृतिक मंत्रालय
C)खेल मंत्रालय
D)आयुष मंत्रालय
Q: वैज्ञानिकों ने विश्व के सबसे उत्तरी भूभाग की खोज कहां की है?
(a) स्वीडन
(b) नॉर्वे
(c) ग्रीनलैंड
(d) कनाडा
Q: भारतीय शोधकर्ताओं ने तीन आकाशगंगाओं के आपस में मिलने से तीन सुपरमैसिव ब्लैक होल की खोज की है। खोजे गए तीन सुपरमैसिव ब्लैक होल में से निम्नलिखित में कौन सा शामिल नहीं है?
(a) NGC7733
(b) NGC7734
(c) NGC7733N
(d) NGC7735
Today Quiz
Q. रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक्स 2023 में कितने कि.ग्रा. भारवर्ग स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया था
A) 55 किलोग्राम
B) 56 किलोग्राम
C) 57 किलोग्राम
D) 58 किलोग्राम