करेंट अफेयर्स FataFat/Daily Current Affairs 2023 Booster 15 December News Hindi

प्रश्न 1 हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 21 दिन में रेपिस्ट को फांसी दिए जाने को लेकर क़ानून बनाने हेतु एक प्रस्ताव मंजूर किया गया है –
(अ) मध्य प्रदेश
(ब) आंध्र प्रदेश
(स) तेलंगाना
(द) असम
उत्तर आंध्र प्रदेश

आन्‍ध्र प्रदेश सरकार ने महिलाओं और बच्‍चों की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्‍यमंत्री वाई एस जगमोहन रेड्डी की अध्‍यक्षता में कल मंत्रिमंडल की बैठक में आन्‍ध्र प्रदेश दिशा अधिनियम 2023, आन्‍ध्र प्रदेश आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 2023 और महिलाओं और बच्‍चों के विरुध अपराधों की सुनवाई के लिए आन्‍ध्र प्रदेश विशेष अदालत गठन अधिनियम 2023 लागू करने को मंजूरी दी गई। दिशा अधिनियम के मसौदे में महिलाओं के विरुध जघन्‍य अपराध करने वालों के लिए मृत्‍यु दंड समेत कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। महिलाओं और बच्‍चों के विरुद्ध यौन अपराध, तेजाब से हमला करने और महिलाओं को परेशान करने जैसे मामलों को इस कानून के दायरे में लाया गया है।

प्रश्न 2 नानावती-मेहता आयोग किस राज्य सरकार से सम्बंधित है –
(अ) गुजरात
(ब) राजस्थान
(स) महाराष्ट्र
(द) मध्य प्रदेश
उत्तर गुजरात

हाल ही में गुजरात विधानसभा में 2002 के गुजरात दंगों पर जस्टिस नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया। इस आयोग ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी है।

प्रश्न 3 हाल ही में किस देश में दुनिया के पहले पूरी तरह इलेक्ट्रिक कमर्शियल विमान का सफल परीक्षण किया गया –
(अ) अमेरिका
(ब) कनाडा
(स) जर्मनी
(द) फ्रांस
उत्तर कनाडा

इलेक्ट्रिक विमान दौर की शुरुआत का संकेत देते हुए कनाडा के वैंकुवर में पूरी तरह विद्युत चालित पहले व्यवसायिक विमान ने परीक्षण उड़ान भरी। इस तकनीक से शून्य प्रदूषण के साथ-साथ विमान कंपनियों की लागत में महत्वपूर्ण बचत होगी। विमान का मोटर सिएटल स्थित इंजीनियरिंग कंपनी मैग्निक्स ने खुद डिजायन किया है और हार्बर विमान कंपनी के साथ साझेदारी से इसे तैयार किया है।

प्रश्न 4 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने –
(अ) फैज़ फ़ज़ल
(ब) अमोल मुजुमदार
(स) रणजीत सिंह
(द) वसीम जाफर
उत्तर वसीम जाफर

वसीम जाफर 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने से मात्र 853 रन दूर हैं। उन्होंने भारत के लिए 31 टेस्ट तथा 2 ODI मैच खेले हैं।

प्रश्न 5 केंद्र सरकार ने किस एअरपोर्ट में पार्किंग के लिए फास्टैग को पायलट बेसिस पर लांच किया है –
(अ) मुंबई
(ब) रांची
(स) जयपुर
(द) हैदराबाद
उत्तर हैदराबाद

केन्द्रीय सड़क परिवहन व उच्च मार्ग मंत्रालय ने हैदराबाद एअरपोर्ट में पार्किंग के लिए फास्टैग को पायलट बेसिस पर लांच किया है। इसे फास्टैग 2.0 कहा जा रहा है, इसके द्वारा पार्किंग भुगतान तथा इंधन के लिए भी भुगतान किया जा सकता है। हैदराबाद एअरपोर्ट के बाद इस पहल को दिल्ली एअरपोर्ट में भी लांच किया जायेगा।

प्रश्न 6 हाल ही में किस देश में व्हाइट आइलैंड ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है –
(अ) स्पेन
(ब) न्यूजीलैंड
(स) कनाडा
(द) आॅस्ट्रेलिया
उत्तर न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड पर 9 दिसंबर को अचानक ज्वालामुखी फट गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई तथा 18 अन्य जख्मी हो गए हैं। इसके अलावा कई लोग वहां फंस गए हैं। पुलिस ने कहा कि व्हाइट आइलैंड पर लगभग 50 लोग गए हुए थे तभी ज्वालामुखी में दोपहर के करीब अचानक विस्फोट हो गया।

प्रश्न 7 अमेरिका की खुदरा क्षेत्र की कंपनी वाॅलमार्ट भारत के कितने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम क्षेत्र के उद्यमियों को प्रशिक्षण देगी –
(अ) 50,000
(ब) 30,000
(स) 20,000
(द) 10,000
उत्तर 50,000

अमेरिकी रिटेल दिग्गज कम्पनी वॉलमार्ट ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) क्षेत्र के 50,000 उद्यमियों को प्रशिक्षित करने का निर्णय किया हैं। इसका लक्ष्य अगले पांच वर्षों में भारत में 25 इंस्टीट्यूट हब खोलने का हैं जिसमे MSME क्षेत्र के उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह संस्थान देश भर में ‘वॉलमार्ट वृद्धी सप्लायर डेवलपमेंट प्रोगाम’ के तहत खोले जाएंगे। ये संस्थान रणनीतिक रूप से उत्पादन-निर्माण स्थलों के नजदीक खोले जाएंगे और जो वॉलमार्ट द्वारा ‘भारत के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता’ का हिस्सा होंगे। इन संस्थानों को शुरू करने के लिए वॉलमार्ट ने एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन Swasti के साथ साझेदारी की है, जिसे स्थानीय विश्वविद्यालयों से अकादमिक समर्थन प्राप्त होगा।

प्रश्न 8 2023 ‘दिवाली-पावर आॅफ वन’ से किसे सम्मानित किया गया है –
(अ) निकोलस एमिलीयू
(ब) कैरात अब्दराखमानोव
(स) फ्रांतीसेक रूजिका
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर उपरोक्त सभी

संयुक्त राष्ट्र में नियुक्त चार प्रसिद्ध राजनयिकों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण दुनिया बनाने की दिशा में उनके कार्यों और विशेष रूप से अमेरिका में किए गए उनके कार्यों को लेकर ‘दिवाली-पावर ऑफ वन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार को ‘कूटनीति के ऑस्कर’ के रूप में जाना जाता है। इसे 2017 में दिवाली फाउंडेशन यूएसए, इंक ने शुरू किया था। इन राजनयिकों में कजाखस्तान के पूर्व विदेश मंत्री एवं संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि कैरात अब्दराखमानोव, साइप्रस के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि निकोलस एमिलीयू, स्लोवाकिया के स्थायी प्रतिनिधि फ्रांतीसेक रूजिका और यूक्रेन के स्थायी प्रतिनिधि वी येलचेंको शामिल हैं।

प्रश्न 9 निम्नलिखित में से किसे अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ द्वारा गोल्डन टारगेट अवार्ड से सम्मानित किया गया –
(अ) एलावेनिल वलारिवान
(ब) दिव्यांश सिंह पंवार
(स) सौरभ चौधरी
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर उपरोक्त सभी

भारतीय निशानेबाज राजस्थान के जयपुर से दिव्यांशु सिंह पंवार, तमिलनाडु के कुड्डालोर से एलावेनिल वालारिवान, उत्तर प्रदेश के मेरठ से सौरभ चौधरी को अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ(आईएसएसएफ) द्वारा जर्मनी में हुए समारोह में गोल्डन टारगेट अवार्ड दिया गया।

प्रश्न 10 पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन-ओपेक ने हाल ही में कितने बैरल प्रति दिन उत्पादन में कटौती करने का फैसला लिया है –
(अ) 500,000
(ब) 300,000
(स) 100,000
(द) 50,000
उत्तर 500,000

पैट्रोलियम उत्पादक निर्यातक देशों के संगठन-ओपेक और रूस सहित सहयोगी देशों ने तेल उत्पादन में प्रतिदिन पांच लाख बैरल कटौती करने का फैसला किया है। तेल के प्रचुर भंडार और धीमी वैश्विक आर्थिक वृद्धि के कारण मूल्यों पर दबाव कम करने के लिये वियना में उत्पादन घटाने की सहमति दी गयी। वक्तव्य के अनुसार ओपेक मुख्यालय में एकत्र पैट्रोलियम मंत्रियों ने पहली जनवरी 2023 से प्रतिदिन पांच लाख बैरल अतिरिक्त कटौती का फैसला किया। इससे तेल उत्पादन अक्तूबर 2023 के स्तर से 17 लाख बैरल नीचे आ जाएगा। हालांकि संगठन ने कहा कि इसके अलावा कई अन्य देश, मुख्य रूप से सऊदी अरब अतिरिक्त कटौती जारी रखेंगे। इससे तेल उत्पादन में प्रतिदिन 21 लाख बैरल तक की कुल कटौती होगी।

Download PDF hERE