उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स
उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स

4TH July 2023 Daily Current Affairs Hindi pdf download

Q.दिल्ली की एक 13 वर्षीय स्कूली छात्रा जिसको वर्ष 2023 के डायना पुरस्कार (Diana Award) के लिये चुना गया है
A) फ्रेया ठकराल
B) कीर्ति सेठिया
C) अनुराधा शर्मा
D) रहमी महावर

Q.अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) ने भारत के संस्कृति मंत्रालय के साथ मिलकर किस दिन को धम्म चक्र दिवस (Dharma Chakra Day) मनाने की शुरुआत की
A) 1 जुलाई
B) 2 जुलाई
C) 3 जुलाई
D) 4 जुलाई

Q.भारत-चीन के बीच जारी सीमा गतिरोध के मद्देनज़र भारत सरकार की ‘रक्षा अधिग्रहण परिषद’ (DAC) ने हाल ही में कितनी राशि के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंज़ूरी दी है।
A) 39,000 करोड़ रुपए
B) 373782 करोड़ रुपए
C) 205738 करोड़ रुपए
D) 30,000 करोड़ रुपए

Q.जिओ प्लेटफॉर्म्स में अमेरिका की इंटेल कैपिटल 1894.50 करोड़ रुपए के निवेश में कितना प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी
A) 1.7%
B) 1.2%
C) 0.9%
D) 0.39%

Q.केंद्र सरकार ने AFSPA Act का विस्तार करते हुए किस राज्य को अगले 6 महीने के लिए “अशांत क्षेत्र” घोषित कर दिया
A) ओड़िशा
B) मणिपुर
C) केरल
D) नागालैंड

Q.COVID-19 महामारी को रोकने में योगदान के लिए किस भारतीय मूल के व्यक्ति को ‘2023 ग्रेट इमिग्रेंट्स’ अवार्ड से सम्मानित किया गया
A)सिद्धार्थ मुखर्जी
B) राज चेट्टी.
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमे से कोई नहीं

Q.उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा “Future of Higher Education – Nine Mega Trends“ नामक एक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक के लेखक कौन है
A) वी पट्टाभि राम
B) k. चद्रशेखर
C) अतुल राठी
D) किरण मजूमदार

Q.दिग्गज बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया जिनका असली नाम था
A) निर्मला नागपाल
B) सुलेखा नाडियाल
C) परभाती कौशिक
D) इनमे से कोई नहीं

Q. ICC के अध्यक्ष शशांक मनोहर के पद छोड़ने के बाद किसे चुनाव होने तक अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है-
A) इमरान ख्वाजा
B) आयुष्मान सोलंकी
C) अनिल त्यागी
D) पवन बवेजा

TODAY Quiz
Q. हाल ही सम्पूर्ण भारत में किस दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के रुप में मनाया गया है
A) 23 मई
B) 25 मई
C) 27 मई
D) 21 मई

dOWNLOAD PDF WITH ANSWER

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.