You are currently viewing करेंट अफेयर्स हिंदी/रटलेना/Daily Current Affairs 2023 Booster//19 December GK SSC, NTPC

करेंट अफेयर्स हिंदी/रटलेना/Daily Current Affairs 2023 Booster//19 December GK SSC, NTPC

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंटार्कटिक आइस मैराथन और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आदि को सम्मलित किया गया है.

• चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले वनडे में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर जिस क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है- वेस्टइंडीज़

• मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2023 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-4.9 प्रतिशत

• हाल ही में जिसने अंटार्कटिक आइस मैराथन को पूरा करने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति बन गए हैं- रॉय जॉर्जन स्वेनिंगसेन

• वह देश जिसके विदेश मंत्री ने 72 साल पुराने त्रिपक्षीय समझौते की समीक्षा की माँग की है- नेपाल

• चीन और जिस देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया पर लगे मुख्य प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है- रूस

• हाल ही में जिसने दक्षिण एशियाई साहित्य में डीएससी पुरस्कार 2023 जीता है- अमिताभ बागची

• जिस देश में सेवारत लगभग 850 भारतीय शांति सैनिकों को ‘संयुक्त राष्ट्र पदक’ से सम्मानित किया गया- दक्षिण सूडान

• अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जिस दिन मनाया जाता है-18 दिसंबर

• डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर से दो जिस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का हाल ही में सफल परीक्षण किया- ब्रह्मोस

• घरौंदा और लावारिस जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके जिस दिग्गज अभिनेता का 92 साल की उम्र में पुणे (महाराष्ट्र) के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया- श्रीराम लागू

Download PDF Here

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.