You are currently viewing करेंट अफेयर्स हिंदी/रटलेना/Daily Current Affairs 2023 Booster//31 December GK SSC, NTPC

करेंट अफेयर्स हिंदी/रटलेना/Daily Current Affairs 2023 Booster//31 December GK SSC, NTPC

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में जिस अभिनेता को भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया है- अमिताभ बच्चन

• वह लेखक जिसको हाल ही में आकाशदीप सम्मान-2023 प्रदान किया गया- ज्ञानरंजन

• शांति के लिये नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म का शीर्षक यह है- गुल मकई

• हाल ही में झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ जिसने ली- हेमंत सोरेन

• कारगिल युद्ध में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिये पहचाने जाने वाला जिस लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना से रिटायर कर दिया गया है- मिग-27

• वह देश जिसने हाल ही में अवनगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल को सेना में शामिल किये जाने की घोषणा की है- रूस

• जिस महिला शतरंज खिलाड़ी ने हाल ही में वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है- कोनेरू हम्पी

• इसरो द्वारा भारत के पहले सोलर मिशन को यह नाम दिया गया है- आदित्य एल-1

• हाल ही में जिस संस्थान द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार वर्ष 2026 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिजनेस रिसर्च

• वह देश जिसने हाल ही में देश के नये एवं सबसे बड़े रॉकेट लॉंग मार्च-5 के जरिए अपने सबसे भारी और सर्वाधिक अत्याधुनिक संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया- चीन

Download PDF Here

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.