करेंट अफेयर्स हिंदी/रटलेना/Daily Current Affairs 2023 Booster//6 January GK SSC, NTPC

प्रश्नः हाल में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं ने किस जीव की खोज की है जो आंख नहीं होते हुए भी देख सकता है?
(a) रेड ब्रिटल स्टार
(b) सी ककम्बर
(c) डम्बो ऑक्टोपस
(d) वार्टी फ्रॉगफिश

Ans- a

प्रश्नः एक्स्ट्राऑक्युलर विजन (extraocular vision) किस कहते हैं?
(a) आंख होते हुए भी उसका इस्तेमाल नहीं करना
(b) दो आंखाें के अलावा एक अतिरिक्त आंख
(c) आंख नहीं होने के बावजूद देखना
(d) ऐसी आंखें जो 360 डिग्री देखने की क्षमता रखती हो

Ans-c

प्रश्नः ‘सुपर पफ’ ग्रह किस प्रकार के ग्रह का नया वर्गीकरण है?
(a) एक्सोप्लैनेट जो आकार में पृथ्वी से छोटे हैं परंतु उनका द्रव्यमान काफी अधिक हैं।
(b) हमारी सौर प्रणाली में स्थित बौने ग्रहों का एक नया वर्ग
(c) एक्सोप्लैनेट जिनका आकार व द्रव्यमान पृथ्वी से कम हैं।
(d) एक्सोप्लैनेट जो आकार में तो बृहस्पति जैसे हैं परंतु द्रव्यमान पृथ्वी से कुछ अधिक है।

Ans-d

प्रश्नः ईरान के इस्लामिक रिवोल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुड्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की कहां पर अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गयी?
(a) तेहरान
(b) बेरूत
(c) अंकारा
(d) बगदाद

Ans- d

प्रश्नः हाल की एक खबर के अनुसार अमेरिका में ‘इवाली’ रोग की वजह से 55 लोगाेंं की मौत हो गयी। अमेरिकी रोग नियंत्रण व उपशमन केंद्र (सीडीसी) के अनुसार ‘इवाली’ रोग की वजह क्या है?
(a) रेड मीट
(b) ई-सिगरेट
(c) मरीन उत्पाद
(d) आर्सेनिक युक्त जल

ans- b

प्रश्नः आयलैंड के बेलफास्ट स्थित क्वीन यूनिवर्सिटी की प्रथम महिला चांसलर कौन नियुक्त हुयी हैं?
(a) मिशेल ओबामा
(b) इंद्रा नूयी
(c) हिलेरी क्लिंटन
(d) जे.के.रॉलिंग

ans- c

योजनाओं की स्थापना वर्ष -Download

Today Current Affairs-  Download PDF