• भारतीय सेना ने 1965 और जिस साल की लड़ाई में हिस्सा ले चुके बुजुर्ग सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों को स्वतंत्रता सेनानियों की तरह विशेष पेंशन देने का प्रस्ताव किया है-1971
• इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (Economist Intelligence Unit) की रैंकिंग के अनुसार, जिस राज्य का शहर मलप्पुरम, विश्व के सबसे तेज़ी से बढ़ते शहरी क्षेत्र में से एक हैं- केरल
• राष्ट्रीय जल नीति ड्राफ्ट समिति का चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है- डॉ. मिहिर शाह
• जिस लेफ्टिनेंट जनरल को एक बार फिर भारत का महासर्वेक्षक नियुक्त किया गया है- गिरीश कुमार
• भारत के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को शंघाई सहयोग संगठन के जितने अजूबों में शामिल किया गया है-08
• भारतीय सेना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 जनवरी
• जिसे हाल ही में रिज़र्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है- माइकल देवव्रत पात्रा
• केंद्र सरकार द्वारा तैयार किये गये दुर्लभ रोग नीति मसौदे के अनुसार सरकार दुर्लभ बीमारियों के इलाज हेतु जरूरतमंद लोगों को जितने रुपये की सहायता राशि देगी-15 लाख रुपये
• हाल ही में आईसीसी द्वारा जिसे वर्ष 2023 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है- बेन स्टोक्स
• जिसे हाल ही में CRPF का नया महानिदेशक चयनित किया गया है- एपी माहेश्वरी