• हाल ही में द्वीप विकास एजेंसी (Island Development Agency) की छठी बैठक का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली
• वह राज्य सरकार जिसने कुशल एवं प्रशिक्षित उम्मीदवारों को नौकरी खोजने में मदद करने के उद्देश्य से रोज़गार संगी एप (Rojgaar Sangi app) लॉन्च किया है- छत्तीसगढ़ सरकार
• विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तपेदिक के निदान हेतु जिस देश के स्वदेशी उपकरण ट्रूनाट (TrueNat) को सार्वजनिक करने की स्वीकृति दी- भारत
• भारत और जिस देश ने बांग्लादेश के किस संस्थापक पर फिल्म बनाने हेतु सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं- शेख मुजीबुर रहमान
• अमेरिका ने हाल ही में जिस देश के साथ पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये- चीन
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति द्वारा संवैधानिक सुधारों की घोषणा किये जाने पर प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सहित इस्तीफ़ा दे दिया- रूस
• जिस ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा हाल ही में घोषणा की गई है कि वह भारत में छोटे तथा मध्यम उद्योगों के डिजिटलीकरण के लिए एक बिलियन डॉलर का निवेश करेगी- अमेज़न
• भारत सरकार द्वारा ईंधन संरक्षण के लिए जागरुकता फ़ैलाने हेतु जिस नाम से एक अभियान आरंभ किया गया है- सक्षम
• सेना दिवस 2023 के अवसर पर पुरुष दस्ते का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी का यह नाम है- कैप्टन तान्या शेरगिल
• वह शतरंज खिलाड़ी जिसने हाल ही में सर्वाधिक बाजियों में अजेय रहने का नया रेकॉर्ड बनाया- मैगनस कार्लसन