Haryana GK Current Affairs 2023. Click Here to Download Haryana Current Affairs January 2023 PDF File हरियाणा करंट Questions And Answers for HPSC, HSSC, HTET and Other Exam, haryana current affairs 202320 in english ,haryana current affairs january 2023, haryana current affairs 202320 pdf download, haryana current affairs 202320 pdf in hindi download
Previous Page Next Page
Q. 151) किस हरियाणवी ने जेनेवा में पर्यावरण संरक्षण और नो पॉलीथिन यूज पर स्पीच दिया ?
(A) सिया तायल
(B) अप्रिता बजाज
(C) प्रिया रानी
(D) मोनिका सिंह
Q. 152) मानेसर स्थित नेशनल सिक्युरिटी गार्ड कैंपस में वर्ष 2023 में एनएसजी ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया ?
(A) 30वां
(B) 32वां
(C) 35वां
(D) 38वां
Q. 153) हरियाणा ने 1 नवम्बर 2023 को कौन सा स्थापना दिवस मनाया ?
(A) 50वां
(B) 52वां
(C) 54वां
(D) 56वां
Haryana Current Affairs 2023 Complete Marathan Class 2 – हरियाणा करंट अफेयर्स 2023 सम्पूर्ण
Q. 154) हरियाणा का पहला उप मुख्यमंत्री कौन था ?
(A) चांदराम
(B) डॉ मंगल सेन
(C) बनारसीदास गुप्ता
(D) चंद्रमोहन बिश्नोई
Q. 155) दुष्यंत चौटाला हरियाणा के कौन से नंबर के डिप्टी सीएम बन ?
(A) तीसरे
(B) चौथे
(C) छठे
(D) सातवें
Q. 156) लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले हरियाणा के तीसरे नेता कौन बने है ?
(A) बंसीलाल
(B) भूपेंद्र सिंह हुड्डा
(C) मनोहर लाल
(D) दुष्यंत चौटाला
Q. 157) लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले हरियाणा के पहले गैर कांग्रेसी नेता कौन बने है ?
(A) अनिल विज
(B) दुष्यंत चौटाला
(C) मनोहर लाल
(D) भूपेंदर हुडा
Q. 158) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2023 में कितने प्रत्याशियों ने भाग लिया ?
(A) 989
(B) 1034
(C) 1051
(D) 1169
Q. 159) भारत सरकार द्वारा दिए गये 8 करोड़ गैस कनेक्शनों में से हरियाणा को कितने मिले ?
(A) 2 लाख
(B) 4 लाख
(C) 5 लाख
(D) 7 लाख
Q. 160) 2023 में किस तारीख को हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए ?
(A) 2 अक्टूबर
(B) 15 अक्टूबर
(C) 18 अक्टूबर
(D) 21 अक्टूबर
Q. 161) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2023 में जेजेपी ने कितनी सीटें जीती ?
(A) 1
(B) 6
(C) 10
(D) 14
Q. 162) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीती ?
(A) 28
(B) 31
(C) 34
(D) 40
Q. 163) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने कितनी सीटें जीती ?
(A) 34
(B) 40
(C) 44
(D) 47
Q. 164) किस हरियाणवी बेटी ने सेवन समिट अभियान के तहत नेपाल की मनासूल चोटी को फतेह किया ?
(A) विकास राणा
(B) अनीता कुंडू
(C) कोमल यादव
(D) रानी रामपाल
Q. 165) रेसलर योगेश्वर दत्त और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने किस पार्टी को ज्वाइन किया ?
(A) जेजेपी
(B) भाजपा
(C) कांग्रेस
(D) इनेलो
Q. 166) इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड 2023 में हरियाणा के कौन से दो खिलाडी बेस्ट खिलाड़ी चुने गए ?
(A) अमित पूनिया और रितु फोगाट
(B) अमित सरोहा और नीरज चोपड़ा
(C) साक्षी मालिक और हिना सिंह
(D) बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट
Haryana Current Affairs 1-10 September 2023 for HSSC Clerk – हरियाणा करंट अफेयर्स
Q. 167) इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड 2023 में हरियाणा के कौन से दो खिलाडी बेस्ट खिलाड़ी चुने गए ?
(A) अमित पूनिया और रितु फोगाट
(B) बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट
(C) सीमा अंतिल और राहुल चौधरी
(D) नीरज चौपडा और मनु भाकर
Q. 168) हरियाणा गो सेवा आयोग का बजट 10 लाख से बढ़ाकर अब कितना कर दिया गया है ?
(A) 90 लाख
(B) 6 करोड़
(C) 46 करोड़
(D) 111 करोड़
Q. 169) रेसलर द ग्रेट खली दिलीप राणा ने हरियाणा के किस जिले में रेसलिंग एकेडमी स्थापित की है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) पलवल
(C) जींद
(D) सिरसा
Q. 170) हरियाणा के सभी जिलों में कब तक वन स्टॉप सेंटर खोले गये ?
(A) जनवरी 2023
(B) अप्रैल 2023
(C) अगस्त 2023
(D) सितम्बर 2023
Answer : सितम्बर 2023
Q. 171) सर्वे ऑफ इंडिया ने हरियाणा सहित कितने राज्यों में ड्रोन की मदद से डिजिटल नक्शा बनाने के प्रोजेक्ट को शुरू किया ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 8
Q. 172) हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ?
(A) अशोक ल्वासा
(B) भारती मित्तल
(C) सुनील अरोड़ा
(D) दीप्ती उमाशंकर
Q. 173) हरियाणा में किस माह के दौरान पोषण माह मनाया गया ?
(A) फरवरी
(B) जून
(C) सितम्बर
(D) अक्टूबर
Q. 174) देश का सबसे ऊँचा रावण किस शहर में जलाया गया ?
(A) जालंधर
(B) करनाल
(C) लखनऊ
(D) चंडीगढ़
Q. 175) टेनिस में साल 2023 में चैलेंजर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
(A) महेश भूपति
(B) राजेश गोदारा
(C) सुमित नागल
(D) अहमद पटेल