Q. जापान को पीछे छोडकर भारत कच्चे इस्पात उत्पादन में कौन से स्थान पर आ गया है ?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
ANS-B
Q. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा किस स्थान पर 1300 रुपए की लागत से भारत व दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला प्रोटोन कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर की शुरुआत की
A)कर्नाटक
B) चेन्नई
C) वाराणसी
D)गुजरात
ANS-B
Q. भारत न्यूजीलैंड के बीच संपन्न पांच मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से जीती है सीरीज में मैन ऑफ द मैच किसे चुना गया
A) अंबाती रायडू
B)मोहम्मद शमी
C)विराट कोहली
D) एमएस धोनी
ANS-B
Q. आईसीसी(ICC) ने किस भारतीय बल्लेबाज पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया
A) अंबाती रायडू
B)मोहम्मद शमी
C)विराट कोहली
D) एमएस धोनी
ANS-A
Q. हाल ही खबरों में रहा न्यू डेल्ही बीटा लेक्टामेस-1 क्या है
A)एक सुपरबग जीन
B)नई दवा
C)पक्षी की प्रजाति
D) फसल की प्रजाति
ANS-A
Q. हाल ही चर्चा में रहे बीटिंग द रिट्रीट 2023 के संबंध में कौन सा कथन सही है
A)यह हर साल गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम है।
B) इसकी शुरुआत 1950 में हुई थी
C) इसमें भारत की तीनों सेनाओं द्वारा बैंड प्रस्तुति दी जाती है
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल संस्था द्वारा जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2023 के संबंध में कौन सा तथ्य सही है
A)इस बार भारत को 180 देशों में 78वीं रैंकिंग प्राप्त हुई
B) सूचकांक में डेनमार्क ,न्यूजीलैंड ,फिनलैंड को क्रमश पहला दूसरा तीसरा स्थान मिला है
C)सोमालिया को सबसे भ्रष्ट करार देते हुए अंतिम स्थान पर रखा गया
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. हाल ही भारत निर्मित सर्वाधिक गति की ट्रेन-18 को क्या नाम दिया गया है
A) गांधी एक्सप्रेस
B)भारत एक्सप्रेस
C) वंदे भारत एक्सप्रेस
D) वंदे मातरम एक्सप्रेस
ANS-C
Q. ब्रांड फिनांस ग्लोबल रिपोर्ट 2023 में विश्व के टाॅप 100 ब्रांड की सूची में भारत के किस एकमात्र ब्रांड को शामिल किया
A) रिलायंस
B)इंफोसिस
C) टाटा
D) माइक्रोसॉफ्ट
ANS-C
Q. निम्न में से किस देश ने गन्ने के रस को राष्ट्रीय पेय घोषित किया
A)श्रीलंका
B) बांग्लादेश
C)नेपाल
D)पाकिस्तान
ANS-D
Q. पाकिस्तान में सिविल जज के रूप में नियुक्त होने वाली पहली हिंदू महिला कौन बन गई
A)आरती विश्नोई
B)सुमन कुमारी
C) मनीषा देसाई
D)अन्नपूर्णा मेहता
ANS-B
Q. निम्न में से किस राज्य के द्वारा आदिवासी समूह के विकास के लिए जीवन संपर्क योजना की शुरुआत की गई
A) मध्य प्रदेश
B)आंध्र प्रदेश
C)ओडिशा
D)राजस्थान
ANS-C
Q. भारतीय तंबाकू पत्तों के निर्यात के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) चीन
B)जापान
C)रूस
D)ब्राजील
ANS-A
Q. निम्न में से किसे डब्ल्यूएचओ(WHO) ने दक्षिण पूर्व एशिया के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में नियुक्त किया है
A)अशोक मेहता
B) पूनम खेत्रपाल
C)रितेश देशमुख
D) सोनम वांगचुक
ANS-B
Today Quiz
Q. किस राज्य द्वारा कर्ज माफी के लिए 5 खरब रुपए की जय किसान ऋण मुक्ति योजना शुरू की गई
A)राजस्थान
B) गुजरात
C)मध्य प्रदेश
D)हरियाणा’
C