You are currently viewing करेंट अफेयर्स जनवरी, 2023 –6 February Current Affairs In Hindi PDF Download

करेंट अफेयर्स जनवरी, 2023 –6 February Current Affairs In Hindi PDF Download

Q. हाल ही दूसरे आसियान भारत युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है
A) वाराणसी
B) गुवाहाटी
C) मुंबई
D) नई दिल्ली
Theme- कनेक्टिविटी : साझा प्रगति का मार्ग

ANS-B

Q. निम्न में से किसने हाल की लोकसभा में पारित नागरिकता (संशोधन ) विधेयक 2016 के विरोध में पदम श्री 2023 वापस करने की घोषणा की है
A) कैलाश सत्यार्थी
B) विजय केशव गोखले
C) सुनील अरोरा
D) अरीबम श्याम शर्मा

ANS-D

Q. भारतीय चुनाव आयोग ने किस प्रकार के मतदाताओं के लिए लोकसभा चुनाव में ब्रेल मतदाता स्लीप जारी करने की घोषणा की है
A) अपंग लोगों के लिए
B) दृष्टिबाधित लोगों के लिए
C) सीनियर सिटीजन के लिए
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q. निम्न में से किसने सूक्ष्म वित्तपोषक अन्नपूर्णा फाइनेंस में 137 करोड़ रुपए में 14% हिस्सेदारी खरीद ली है
A)रिजर्व बैंक
B) एशियाई विकास बैंक
C)बैंक यूको बैंक
D)नाबार्ड बैंक

ANS-B

Q. हाल ही कॉर्पोरेशन बैंक के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
A)N.बुकेले
B) पीवी भारती
C) अन्नपूर्णा मेहता
D)घनश्याम दास

ANS-B

Q. निम्न में से कौन साल्वाडोर देश के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं
A) जग जिंदल मोरे
B) नायब बुकेले
C) सेंड औवार
D) एटमॉस स्टोरियां

ANS-B

Q. हाल ही तेलंगाना सरकार ने ऑपरेशन स्माइल लॉन्च किया है इसका उद्देश्य क्या है
A) बाल श्रम मुक्ति
B) रोजगार उपलब्ध कराना
C) निशुल्क शिक्षा देना
D इनमें से कोई नहीं

ANS-A

Q. युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सोपान 2023 नामक महोत्सव का आयोजन कहां किया जा रहा है
A)ग्वालियर
B)जयपुर
C)नई दिल्ली
D) वाराणसी

ANS-C

Q. केंद्र सरकार ने किस नियम संशोधन के तहत महिलाओं को खानो में शाम 7 बजे बाद काम करने की अनुमति दे दी है
A)कारखाना अधिनियम 1948
B) खान अधिनियम 1947
C)खान अधिनियम 1952
D)इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. 11 और 12 फरवरी 2023 को निम्न में से किसके द्वारा संयुक्त मानवीय सहायता तथा आपदा अभ्यास राहत का आयोजन किया जाएगा
A)भारतीय जल सेना
B)भारतीय नौसेना
C)भारतीय थल सेना
D) उपरोक्त सभी

ANS-B

Q. भारत को जानो कार्यक्रम के 53वें संस्करण का आयोजन 8 देशों के सहयोग से कहां किया जा रहा है
A) मेरठ
B) ग्वालियर
C) नई दिल्ली
D) पुणे

ANS-C

Today Quiz
Q. निम्न में से किस भारतीय को कार्नोट पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है
A) श्री रामनाथ कोविंद
B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C)सुषमा स्वराज
D) पियूष गोयल

Download pdf

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply