You are currently viewing करेंट अफेयर्स जनवरी, 2023 –7 February Current Affairs In Hindi PDF Download

करेंट अफेयर्स जनवरी, 2023 –7 February Current Affairs In Hindi PDF Download

Q. इसरो द्वारा जीसैट 31 का सफल परीक्षण किया है इसके संबंध में कौन से तथ्य सही है
A) इसका परीक्षण फ्रेंच गुयाना से यूरोप की कंपनी एरियन स्पेस के द्वारा किया गया
B)इसका उद्देश्य डिजिटल डीटीएच, टीवी सेवाएं उपलब्ध कराना है
C) यह देश का 40वां संचार उपग्रह है
D) उपयुक्त सभी सही है

Q. 5 फरवरी को एशिया LPG सम्मिट 2023 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया ,इस दौरान जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा LPG उपभोक्ता कौन सा देश बन गया
A)चीन
B) जापान
C)भारत
D)अमेरिका
Q. 6 फरवरी को राष्ट्रपति कोविंद द्वारा कितने कलाकारों को वर्ष 2017 का संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार दिया गया है
A)15
B)18
C)33
D)42
* कुछ महत्वपूर्ण नाम – रमा वेदनाथन, रमाकांत गुंदेशा ,हेमा सहाय, राजेंद्र प्रसन्नाई सुजाता महापात्रा ,शोभा केसर आदि

Q. किस राज्य मे किसानों को प्रोटीन की समस्या से उभारने के लिए गुलाबी क्रांति की शुरुआत की है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) केरल
D) महाराष्ट
Q. केंद्रीय कृषि और कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य मे जोतों का आकार (Land Holding) सर्वाधिक है
A) अरुणाचल प्रदेश
B) नागालैंड
C)हरियाणा
D) पंजाब

Q. कोयला क्षेत्र में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए भारत ने किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A)भूटान
B)श्रीलंका
C)पोलैंड
D)म्यानमार

Q. निम्न में से किसे सामाजिक न्याय के लिए वीरमणि पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है
A) पी.एस कृष्णन
B)श्री बी पी सिंह
C) श्री नरेंद्र मोदी
D) सचिन पायलट

Q. किस कार्यक्रम के तहत पीएम जय मोबाइल ऐप लॉन्च किया है
A) पीएम अन्नदाता संरक्षण अभियान
B)पीएम किसान सम्मानित
C) आयुष्मान भारत योजना
D) पीएम सड़क योजना

Q. जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन में सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A)चीन
B) रूस
C) जापान
D) जर्मनी

Q. सरकारी मापदंडों का उल्लंघन करने पर निम्न में से किन दो बैंक पर RBI ने क्रमश: दो करोड़ और एक करोड रुपए का जुर्माना लगाया
A) यूको बैंक
B) सिंडिकेट बैंक
C) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Today Quiz
Q. निम्न में से किसे भारत के नौसेना का उप प्रमुख नियुक्त किया गया है
A) जी. अशोक कुमार
B)सुनील लांबा
C) सतीश राठी
D)घनश्याम दास

Download pdf

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply