करेंट अफेयर्स हिंदी मे 14 july 2023

करेंट अफेयर्स हिंदी मे 14 july 2023

करेंट अफेयर्स हिंदी मे 14 july 2023 Current Affair 

PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है

Q.1 हाल ही में विश्व मामलों की भारतीय परिषद(ICWA) के नए महानिदेशक(DG) किसे नियुक्त किया गया है
A) डॉ. पी एस राघवन
B) R.K नरसिंभा
C) विनोद शास्त्री
D) डॉ T.S राघवन

ANS-D

Q.2 हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने पहला 3D व रंगीन एक्स-रे की खोज किया है
A) जापान
B) न्यूजीलैंड
C) चीन
D) भारत

ANS-B

Q.3 हाल ही में खबरों में रहा आनायुत्तु का संबंध निम्नलिखित में से किससे है
A) बकरियों के लिए दावत
B) हाथियों के लिए दावत
C) बेलो के लिए दावत
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q.4 हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन से आगामी समय में नीलगिरी तहर के लुप्त होने की संभावना जताई है यह किस प्रजाति की नस्ल है
A) बैल
B) भैंस
C) हाथी
D) बकरी

ANS-D

Q.5 हाल में किसके द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए द विनर्स का गठन किया गया है
A)दिल्ली पुलिस
B) मुंबई पुलिस
C) जयपुर पुलिस
D) कोलकाता पुलिस

ANS-D

Q.6 हाल ही में IPC की धारा 497 को समाप्त करने की याचिका दायर की गई है जिसमें किस मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट से इस याचिका को निरस्त करने की मांग की गई है
A) रेल मंत्रालय
B) गृह मंत्रालय
C) पर्यावरण मंत्रालय
D) कानून मंत्रालय

ANS-B

Q.7 किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही राज्य में प्राइवेट कंजर्वेशी नियम ( Private Conservancy Rule) लागू किया गया है
A) गुजरात
B) कर्नाटक
C) छत्तीसगढ़
D) मध्य प्रदेश

ANS-B

Q.8 हाल ही खबरों में रहा नोविचोक ( Novichok) क्या है
A) नर्व एजेंट
B) ब्रिटेन का फुटबॉल प्लेयर
C) रूस और ब्रिटेन व्यापार समझौता
D) भारत ब्रिटेन समझौता

ANS-A

Q.9 दादा जे पी वासवानी जिनका हाल ही में देहांत हो गया है ,क्या थे
A) विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार
B) टेलीकॉम कंपनी के मालिक
C) एक आध्यात्मिक गुरु
D) चिकित्सक

ANS-C

Q.10 हाल ही में भारत का कौन सा युद्धपोत “टॉल शिप रेसेस-2023” में शामिल होने के लिए ब्रिटेन पहुंचा है
A) आईएनएस विक्रांत
B) i n s सम्राट
C) आईएनएस तारिणी
D) आईएनएस तरंगिनी

ANS-D

Q.11 13 जुलाई को खान मंत्रालय द्वारा भारत का चौथा राष्ट्रीय खान और खनिज सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया
A) लखनऊ
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) मुंबई

ANS-B

 

Q.12 हाल ही में हरियाणा सरकार ने दुर्गा शक्ति नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य
A) महिला सुरक्षा
B) बाल सुरक्षा
C) पर्यावरण सुरक्षा
D) बालिका शिक्षा

ANS-A

Q.13 हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने विशाखापट्टनम में 5 नई बंदरगाह परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसकी लागत राशि है
A) 1062 करोड़
B) 840 करोड़
C) 1350 करोड़
D)1450 करोड़

ANS-A

Q.14 हाल ही में क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है किस देश से संबंधित है
A) पाकिस्तान
B) भारत
C) इंग्लैंड
D) ऑस्ट्रेलिया

ANS-B

Q.15 हाल ही भारतीय खिलाड़ी जो IAAF विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी
A) सीमा पूनिया
B) नवनीत कौर ढिल्लों
C) हिमा दास
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Today Quiz For U-

Q किस राज्य सरकार ने राज्य के सभी कर्मचारियों का डोप टेस्ट अनिवार्य कर दिया
A) हरियाणा (Haryana )
B) राजस्थान (Rajasthan)
C) उत्तर प्रदेश(U.P)
D) पंजाब (Punjab)

Download Today Current Affairs-

14 may 2023 current affairs

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.