करेंट अफेयर्स हिंदी मे 19 july 2023

करेंट अफेयर्स हिंदी मे 19 july 2023

करेंट अफेयर्स हिंदी मे 19 july 2023 Current Affair 

PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है

Q.1 हाल ही खबरों में रहा माब लिचिंग निम्न में से किससे संबंधित है
A) गौ हत्या
B) भीड़ द्वारा हत्या
C) वनों की कटाई
D) एक नया कानून

ANS-B

Q.2 हाल ही खबरों में रही न्यूट्रिनो वेधशाला किस राज्य से संबंधित है
A) केरल
B) मध्य प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) उत्तराखंड

ANS-C

Q.3 हाल ही भारत ने किस देश के साथ हुए औषधि एवं होम्योपैथिक क्षेत्र से संबंधित समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है
A) जिंबाब्वे
B) नाइजीरिया
C) नीदरलैंड
D) क्यूबा

ANS-D

Q.3 हाल ही खबरों में रही मेधा- सह-साधन योजना किस समुदाय से संबंधित है
A) अनुसूचित जनजाति
B) अन्य पिछड़ा वर्ग
C) अल्पसंख्यक समुदाय
D) सामान्य समुदाय

ANS-C

Q.4 18 जुलाई को भारत और किस देश के बीच 7वीं रक्षा प्रौद्योगिकी(DTTI) बैठक का आयोजन किया गया
A) दक्षिण कोरिया
B) जापान
C) अमेरिका
D) चीन

ANS-C

Q.5 किस भारतीय खिलाड़ी ने सोटेविल एथलेटिक्स मीट प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है
A) विनय चोपड़ा
B) नीरज चोपड़ा
C) धीरज भाटिया
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q.6 हाल ही में दरभंगा रेलवे स्टेशन पर विश्व का पहला लोकोमोटिव ऐतिहासिक रेल इंजन स्थापित किया गया है यह स्टेशन संबंधित है
A) उड़ीसा
B) झारखंड
C) बिहार
D) कर्नाटक

ANS-B

Q.6 हाल ही पश्चिम रेलवे ने एलफिस्टन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नया नाम क्या रख दिया
A)रामादेवी रेलवे स्टेशन
B) प्रभादेवी रेलवे स्टेशन
C) गायत्री देवी रेलवे
D) स्टेशन इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q.7 किस देश ने नशीली दवाओं की तस्करी रोकने के लिए सीमा पर 60 दिन का आपातकाल घोषित कर दिया है
A) पाकिस्तान
B) पेरू
C) जर्मनी
D) भूटान

ANS-B

 

Q.8 हाल ही असम सरकार ने किसे राज्य का खेल एंबेसडर बनाने की घोषणा की है
A) गीता फोगाट
B) पीवी सिंधु
C) हिमा दास
D) साइना नेहवाल

ANS-C

Q.9 नेपाल सरकार ने निम्न में से किसको भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है
A) दीप कुमार उपाध्याय
B) नीलकंठ उप्रेती
C) रोनाओला व्याघ्र
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

 

Q.10 UNEP ने वैश्विक परिस्थितिकी तंत्र पर मानव गतिविधि के प्रभाव की निगरानी के लिए किसके साथ समझौता किया है
A) अमेजन
B) Google
C) Microsoft
D) Yahoo

ANS-B

Q.11 हाल ही में विश्व नेल्सन मंडेला दिवस मनाया गया है
A)18 जुलाई
B) 17 जुलाई
C) 16 जुलाई
D) 15 जुलाई

ANS-A

Q.12 हाल ही विश्व का प्रसिद्ध 20 साल पुराना चैटिंग मोबाइल ऐप जिसको कंपनी ने बंद कर दिया है
A)लाइन
B) वीचैट
C) टैंगो
D) Yahoo Messenger

ANS-D

TODAY QUIZ-

Q.13 हाल ही में किस राज्य सरकार ने यहूदी समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान किया है
A) झारखंड (Jharkhand)
B) मणिपुर (Manipur)
C) गुजरात (Gujarat)
D राजस्थान (Rajasthan)

Download Today Current Affairs-

14 may 2023 current affairs

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.