करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 25 july 2023 Current Affairs
करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 25 july 2023 Current Affairs
PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है
Q. हाल ही जारी एफडीआई कॉन्फिडेंस इंडेक्स 2023 के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है
1) यह रिपोर्ट A.T Kearney नामक संस्था ने जारी
2) इस बार भारत को 11th स्थान मिला है
3)इस सूचकांक में 25 देशों को शामिल किया है
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. हाल ही खबरों में रहा NRC का पूर्ण रूप क्या है
A) National registration counselling
B)National register of citizens
C)National recruitment counselling
D) National register of China
ANS-B
Q हाल ही में किस के द्वारा उड़ीसा का जनजातीय एटलस नामक पुस्तक का अनावरण किया गया है
A)नरेंद्र मोदी
B) नवीन पटनायक
C) राजनाथ सिंह
D) स्मृति ईरानी
ANS-B
Q हाल ही सीमा हॉट(Border Haats) पर भारत-बांग्लादेश की पहली संयुक्त बैठक कहां संपन्न हुई है
a)त्रिपुरा
B)मणिपुर
C) मेघालय
D)मिजोरम
ANS-A
Q हाल ही में खबरों में रही शेकतकर कमेटी के गठन का मुख्य उद्देश्य है
A) सशस्त्र बलों की मुकाबला क्षमता को बढ़ाने हेतु
B) पर्यावरण संरक्षण हेतु
C) जल संरक्षण हेतु
D) बाल संरक्षण हेतु
ANS-A
Q हाल ही लोकसभा ने नेगोशिएबल इंस्ट्रमेंट ( संशोधन) विधेयक 2017 को पास कर दिया है जो संबंधित है
A) पर्यावरण सुरक्षा संबंधित
B) चेक बाउंस संबंधित
C) बाजार मूल्य संबंधित
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. हाल ही सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना व बाल बचत योजना की न्यूनतम वार्षिक जमा राशि 1000 रुपए से घटाकर कितनी कर दी है
A)150
B) 250
C) 350
ANS-B
Q. हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने NGT के फैसले को बदलते हुए दिल्ली में किस जगह पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन को फिर से इजाजत दे दी
A) जंतर मंतर , बोट क्लब
B) रामलीला मैदान
C) प्रगति मैदान
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q हाल ही खबरों में रही राजीव गौबा कमेटी का गठन का मुख्य उद्देश्य है
A)पर्यावरण संरक्षण
B) जल संरक्षण
C) मॉब लिंचिंग का अंत
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q हाल ही पाकिस्तान हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश किसे चुना गया है
A) ताहिरा सफदार
B) रुखसार बानो
C) तबस्सुम खान
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q हाल ही में किस के द्वारा #चाइल्डलाइन 1098 प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
A) कृषि मंत्रालय
B) रक्षा मंत्रालय
C) बाल विकास मंत्रालय
D) शहरी विकास मंत्रालय
ANS-C
Today Quiz-
Q. किस राज्य में सुलभ जल नामक दुनिया की सबसे सस्ती पेयजल परियोजना की शुरूआत की गई है
A) हरियाणा (Haryana)
B) बिहार (Bihar)
C) मणिपुर (Manipur)
D) राजस्थान (Rajasthan)