Q. संयुक्त समुद्री निगरानी प्रणाली स्थापित करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने किस देश के साथ एक समझौते [ISRO-CNES] पर हस्ताक्षर किए हैं
A)चीन
B) जापान
C) फ्रांस
D) अमेरिका
ANS-C
Q. हाल ही प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति ने किरु पन बिजली परियोजना में निवेश को मंजूरी दी है यह किस राज्य से संबंधित परियोजना है
A)उत्तराखंड
B) केरल
C)जम्मू कश्मीर
D)हरियाणा
ANS-C
Q. केंद्र सरकार ने 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को बदल कर 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली लागू करने के लिए अध्यादेश जारी किया है इसका उद्देश्य क्या है
A)आरक्षित श्रेणी को नौकरी में समुचित प्रतिनिधित्व देना
B)सामान्य श्रेणी को नौकरी में सहायता देना
C) उपयुक्त दोनों सही है
D)उपरोक्त में से कोई नहीं
ANS-A
Q. निम्न में से किस संस्थान के द्वारा स्वदेशी अंतरिक्ष यान “गगनयान” के लिए ग्रीन जैल (Green Gel) नामक इको फ्रेंडली ईंधन तैयार किया है
A)आईटी खड़कपुर
B)डीआरडीओ
C)इसरो
D) आईआईटी कानपुर
ANS-D
Q IQAir द्वारा जारी AirVisual 2023 नामक रिपोर्ट के संबंध में दिए गए कथनों पर विचार करें
A) इसके अनुसार दुनिया के 20 सर्वाधिक शहरों में 15 भारत के हैं
B)शीर्ष 6 में क्रमशः गुरुग्राम ,गाजियाबाद ,फरीदाबाद शामिल है
C)विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी नई दिल्ली है
D)उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. हाल ही जारी राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार देश का कितने प्रतिशत गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं
A)80%
B)90%
C)95%
D)100%
ANS-B
Q. निम्न में से किसे भाभा परमाणु अनुसंधान(BARC) केंद्र का नया निदेशक नियुक्त किया गया है
A)आशीष चौहान
B) अजीत कुमार मोहंती
C)रितेश वाजपेई
D)शंकर प्रसाद मिस्र
ANS-B
‘Q. किस दिन को पूरे भारत में जन औषधि दिवस के रूप में मनाया गया है
A) 5 मार्च
B) 6 मार्च
C)7 मार्च
D)8 मार्च
ANS-C
Q. भारत सरकार ने किसके साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन योजना के लिए 250 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
A)नाबार्ड बैंक
B) बैंक आफ अमेरिका
C) विश्व बैंक
D) एशियन डेवलपमेंट बैंक
ANS-C
Q. किस राज्य सरकार ने प्राचीन जनजाति भाषा गोंडी को स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की है
A) हरियाणा
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) आंध्र प्रदेश
ANS-B
Q. हाल ही सरकार ने ₹20 का नया सिक्का जारी करने की घोषणा की है इसका आकार किस प्रकार का होगा
A पंचभुज
B)षट्भुज
C) 12-धारित बहुभुज (डोडेकागन)
ANS-C
Q. निम्न में से किस कंपनी द्वारा बोलो नामक मोबाइल एप को लॉन्च किया गया है
A)याहू
B)गूगल
C)माइक्रोसॉफ्ट
D)अमेजॉन
ANS-B
Today Quiz
Q. लापता और शोषित बच्चों के बारे में ऑनलाइन जानकारी तक पहुंच बनाने के लिए भारत ने किस देश के साथ एक समझौता हस्ताक्षर किया है
A)अमेरिका
B) चीन
C)जापान
D)भूटान