Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संविधान आदेश संशोधन 2023 के तहत संविधान आदेश 1954 में संशोधन को मंजूरी दी है इसके संबंध में दिए गए कथनों पर विचार करें
A)सविधान आदेश 1954 केवल जम्मू कश्मीर में लागू है
B)इसके तहत राज्य में 10% आरक्षण लागू किया गया है
C)यही आरक्षण अन्य राज्यों में 103 वां संविधान संशोधन के तहत लागू किया गया
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. हाल ही चर्चा में रही अरुण 3 जल विद्युत परियोजना के संबंध में कौन सा तथ्य सही है
A)यह नेपाल की परियोजना है
B) हाल ही भारत ने अरुण 3 के लिए 1236 करोड़ रुपए कि निवेश को मंजूरी दी है
C) परियोजना से मुजफ्फरपुर,भारत मे बिजली की सप्लाई की जाएगी
D)उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. हाल ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने जी-वन[Ji-VAN]योजना को मंजूरी दी है योजना का मकसद क्या है
A) पर्यावरण संबंधी योजनाओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना
B)बायो-एथेनॉल योजनाओं को वित्तीय मदद प्रदान करना
C)जल विद्युत परियोजनाओं को आर्थिक सहायता देना
D) कानून व्यवस्था को सुधारना
ANS-B
Q. हाल ही खबरों में रही उषा थोराट टास्क फोर्स क्या है
A) आतंकवाद विरोधी स्पेशल फोर्स
B) केंद्र सरकार की नई बटालियन
C)आरबीआई द्वारा गठित 8 सदस्य समिति
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. केंद्र सरकार ने एक सींग वाले एशियाई गैंडो के संरक्षण के लिए किस देश के साथ मिलकर त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) भूटान
B) नेपाल
C) उपयुक्त दोनों
D) म्यानमार
ANS-C
Q. केंद्र सरकार ने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण को 1 अप्रैल 2023 से लागू करने को मंजूरी दे दी है इसका उद्देश्य क्या है
A)देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में तेजी लाना
B) देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना
C) उपरोक्त दोनों सही है
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने किस जगह पर 300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राष्ट्रीय यूनानी औषधि संस्थान की आधारशिला रखी है
A)ग्वालियर
B)वाराणसी
C)गाजियाबाद
D) लखनऊ
ANS-C
Q. हाल ही भारतीय बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स(BSF) ने किस देश के साथ मिलकर मैनामती मैत्री युद्ध अभ्यास 2023 संपन्न किया है
A) चीन
B)जापान
C)बांग्लादेश
D)श्रीलंका
ANS-C
Q. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्टार्स(STARS) योजना की शुरुआत की है इसका उद्देश्य क्या है
A) पर्यावरण संरक्षण
B)वैज्ञानिक शोध प्रोजेक्ट को फंड प्रदान करना
C)बीपीएल परिवारों को सहायता राशि
D)ग्रामीण सड़कों का विकास
ANS-B
Q. निम्न में से किस भारतीय खिलाड़ी ने ईरान में आयोजित मकरान कप चैंपियनशिप 2023 जीत लिया है
A)दीपक सिंह
B) मनीष कौशिक
C) सतीश कुमार
D)दुर्योधन सिंह नेगी
ANS-A
Q. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बन गए हैं
A) रोहित शर्मा
B)विराट कोहली
C)क्रिस गेल
D)सेन वाटसन
ANS-C
Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने वर्ष की उम्र होने पर बच्चों को आधार रद्द करने का अधिकार देने वाले अध्यादेश को मंजूरी दी है
A) 16 वर्ष
B) 17 वर्ष
C) 18 वर्ष
D)19 वर्ष
ANS-C
Q. केंद्रीय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किस योजना के तहत आधुनिक कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण करके सातवां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है
A)दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना
B) प्रधानमंत्री गरीब उत्थान योजना
C)प्रधानमंत्री विकलांग सहायता योजना
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Today Quiz
Q. भारत के अमित पंघाल ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है इनका संबंध किस खेल से है
A) मुक्केबाजी
B)शूटिंग
C) बैडमिंटन
D) टेबल टेनिस