Q. हाल ही जारी रिपोर्ट के अनुसार मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) को डिजिटल भुगतान की वृद्धि में अवरोधक बताया है। यह क्या है
A) बैंकों द्वारा चुकाया जाने वाला कर
B)ग्राहक द्वारा चुकाए जाने वाला कर
C) व्यापारी द्वारा बैंक को चुकाया जाने वाला कर
D) इनमें से कोई नहीं’
ANS-C
Q. केंद्र सरकार की नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (NDIAC)की स्थापना के लिए अध्यादेश लाने की मंजूरी दी है इसका कार्य क्या होगा
A)अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मध्यस्थों के बीच सुगम संचालन सुनिश्चित करना
B) स्वतंत्र एवं स्वायत्त व्यवस्था का निर्माण
C) दोनों सही है
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. हाल ही में दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा मन की बात : ए सोशल रिवॉल्यूशन नामक बुक लांच की गई है इसके लेखक कौन है
A) राजेश जैन
B)अरुण जेटली
C)रूपा पब्लिकेशन
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-D
Q. हाल ही संपन्न प्रयागराज कुंभ मेला 2023 को किस क्षेत्र में गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है
A) सबसे बड़ी यातायात व भीड़ प्रबंधन
B) सार्वजनिक स्थलों पर सबसे बड़ी पेंटिंग
C) सबसे बड़ा स्वच्छता और अपशिष्ट निपटान
D) उपयुक्त सभी
ANS-D
Q. किस भारतीय मूल की महिला को यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया में वॉइस प्रेजिडेंट व सेक्रेटरी पद के लिए नियुक्त किया गया है
A) मेधा नार्वेकर
B)सिंधिया दिवाकर
C)रुकमणी पाल
D) अरुंधति राय
ANS-A
Q. भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक के साथ 75 अरब डॉलर के द्विपक्षीय स्वैप अरेंजमेंट( मुद्रा विनिमय) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) बैंक ऑफ अमेरिका
B) बैंक ऑफ जापान
C) बैंक ऑफ चीन
D) बैंक ऑफ श्रीलंका
ANS-B
Q. नीति आयोग द्वारा जारी 112 आकांक्षात्मक जिलों की डेल्टा रैंकिंग में किस जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
A)सिरोही
B)हैलाकांडी
C)माधोपुर
D) जयपुर
ANS-B
Q. निम्न में से किसे देश का सर्वोच्च स्वतंत्र सम्मान स्कोच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है
A) बिरला फाउंडेशन
B) उड़ीसा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
C)नीति आयोग
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. हाल ही में मैकी सैल को किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्ति दी गई है
A)इजराइल
B) म्यानमार
C)सेनेगल
D)ब्राज़ील
ANS-C
Q. हाल हीं संपन्न दुबई टेनिस चैंपियनशिप 2023 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A)पुरुष एकल का खिताब -रोजर फेडरर
B) महिला एकल खिताब – बेलिंडा बैनिक
C)उपयुक्त दोनों से ही है
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. निम्न में से किस दिन को विश्व श्रवण दिवस के रूप में मनाया गया है
A) 1 मार्च
B) 2 मार्च
C)3 मार्च
D) 4 मार्च
ANS-C
Q. निम्न में से किस तारीख को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया है
A)2 मार्च
B) 3 मार्च
C)4 मार्च
D)5 मार्च
ANS-B
Q. आंध्र प्रदेश ग्राम सड़क परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए भारत सरकार ने निम्न में से किसके साथ 455 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A)विश्व बैंक
B) नाबार्ड बैंक
C) एशियन इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक
D)भारतीय रिजर्व बैंक
ANS-C
Today Quiz
Q. बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कौन से चुनाव में नोटा (NOTA) का उपयोग पूर्णतया बंद कर दिया है
A)सरपंच चुनाव में
B)राज्यसभा चुनाव में
C)विधानसभा चुनाव में
D)लोकसभा चुनाव में