You are currently viewing करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 10 sept. 2023 Current Affairs PDF

करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 10 sept. 2023 Current Affairs PDF

करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 10 sept. 2023 Current Affairs

PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है





Q. हाल ही में पंजाब ने किस राज्य के साथ 2793 करोड़ रुपए की लागत वाले शाहपुर कंडी डैम प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया है
A) गुजरात
B) राजस्थान
C) जम्मू कश्मीर
D) महाराष्ट्र

ANS-C

Q. किसने यूएस ओपन 2023 महिला एकल का खिताब जीत लिया
A) सेरेना विलियम्स
B) नावोमी ओसाका
C) लुकास कुबोट
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q. हाल ही में किसे एक्सिस बैंक का नया प्रबंध निदेशक व CEO चुना गया है
A) श्रीकांत शर्मा
B) अमिताभ चौधरी
C) शिखा शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q. हाल ही में लांच Shades Of Trouth(शेडस आफ ट्रुथ) पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है
A) शशि थरूर
B) अरुण जेटली
C) सुमित्रा महाजन
D) कपिल सिब्बल

ANS-D

Q. 75वे वेनिस फिल्म समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन लायन पुरस्कार से सम्मानित किया गया
A) रोमा
B) द ग्रेट
C) द माउंटेन सिस्टर
D) ब्रदर्स इंटरनेट इज ग्रेट

ANS-A

Q. IAAF कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट मे पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए
A) दीपक चौरसिया
B) अरपिंदर सिंह
C) शुभम मलिक
D) विजय प्रताप

ANS-B

Q. हाल ही में खबरों में रहा देश का सबसे बड़ा व एशिया के दूसरे सबसे बड़े रेल-रोड ब्रिज “बोगीबील” का निर्माण किस नदी पर किया गया
A) सतलज नदी
B) ब्रह्मपुत्र नदी
C) गंगा नदी
D) कावेरी नदी

ANS-B

Q. हाल ही खबरों में रहे सोलर मामा का संबंध किससे है
A) नया सोलर प्रोजेक्ट
B) भारतीय सोलर मिशन
C) सोलर मिसाइल
D) सोलर पैनल स्थापना हेतु प्रशिक्षित महिलाएं

ANS-D

Q. एयरो इंडिया 2023 का आयोजन कहां किया जाएगा
A) नई दिल्ली
B) बेंगलुरु
C) मुंबई
D) कोलकाता

ANS-B

Q. भारत ने किस देश के साथ 82.64 मिलियन डॉलर का समझौता किया है जिसके तहत भारत 160 रेल कोच की सप्लाई करेगा
A) श्रीलंका
B) भूटान
C) नेपाल
D) जापान

ANS-A

Today Quiz

Q. राष्ट्रीय जैव ईंधन 2023 नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बन गया है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)राजस्थान
D) उत्तर प्रदेश

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply