Q. सरकार ने इस साल अब तक 14 उत्पादों को भौगोलिक संकेत (G.I टैग) प्रदान किया है कौन सा इसमें शामिल नहीं है
A)काला जीरा – हिमाचल प्रदेश
B) जीराफुल – छत्तीसगढ़
C) कंधमाल हल्दी – उड़ीसा
D) सिरसी सुपारी- कर्नाटक
E) रॉबस्टा कॉफी – केरल
F) उपयुक्त सभी सही है
ANS-F
Q. हाल ही भारतीय नौसेना व वियतनामी सेना के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास (Ind-VPN BILAT EX) के दूसरे संस्करण का आयोजन कहां किया गया
A)कैमरन खाड़ी
B) फरखोर एयर बेस
C)चौबटिया इंडिया
D) व्लादिवोस्तोक
ANS-A
Q. भारत ने अपतटीय पवन ऊर्जा और नवीनीकरण ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है
A) बोलीविया
B) डेनमार्क
C) रूस
D) फ्रांस
ANS-B
अन्य महत्वपूर्ण समझौते
1. चिकित्सा और होम्योपैथी क्षेत्र में =भारत-बोलीविया समझौता
2.विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में = भारत -ब्राजील समझौता
3. संचार क्षेत्र में सहयोग के लिए = भारत- कंबोडिया समझौता
4.संयुक्त डाक टिकट के लिए = भारत-दक्षिण कोरिया समझौता
Q. पिछले एक दशक में किंगफिशर एयरलाइन के बाद अपनी सेवाएं बंद करने वाली दूसरी बड़ी विमानन कंपनी कौन सी बन गई
A)स्पाइसजेट
B) एयर एशिया
C) जेट एयरवेज
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. किस देश ने रावण-1 नामक अपना पहला उपग्रह प्रक्षेपित किया है
A) थाईलैंड
B)इंडोनेशिया
C) जापान
D)श्रीलंका
ANS-D
Q. हाल ही जारी प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2023 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A) इसमें भारत को 140 वीं रैंक प्राप्त हुई
B) प्रथम स्थान नॉर्वे को प्राप्त हुआ है
C) दूसरे, तीसरे स्थान पर क्रमशः फिनलैंड और स्वीडन है
D) अंतिम स्थान तुर्केमेनिस्तान को मिला
E) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. किस भारतीय महिला को ब्रिटेन रॉयल सोसायटी ,लंदन का सदस्य(FRS) नियुक्त किया है
A) नवजोत कौर
B)गगनदीप कंग
C)पीपी बारिया
D) सोनम पटेल
ANS-B
Q. डॉयचे बैंक ने भारत में नए सीईओ के रूप में किसे चुना गया है
A)रवनीत गिल
B) कौशिक शपारिया
C)आशीष चौहान
D) विजय केशव
ANS-B
Q. सौम्यलो बाउबें किस देश के प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
A)म्यानमार
B)माली
C) भूटान
D) अफगानिस्तान
ANS-B
Q. UNMISS के तहत किस देश ने 150 भारतीय शांति रक्षकों को उनकी सेवा के लिए सम्मान पदक प्रदान किए
A)दक्षिणी सूडान
B) क्रोएशिया
C) भूटान
D) नेपाल
ANS-A
Today Quiz
Q. अगस्त 2023 में निम्न में से किस से पीएम फसल बीमा योजना का सीईओ नियुक्त किया गया है
A) संजय मोटवानी
B) आशीष भूटानी
C) नरपत सिंह
D)गगनदीप शर्मा