करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 20 August 2023 Current Affairs
PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है
Q. किस नेशनल पार्क को विभाजित करके एक नया विश्वनाथ वन्यजीव पार्क का निर्माण किया गया
A) काजीरंगा नेशनल पार्क
B) सुंदरबन नेशनल पार्क
C) रणथंबोर नेशनल पार्क
D) इनमें से कोई
ANS- A
Q. किस दिन को विश्व मानवता दिवस के रुप में मनाया गया है
A) 18 अगस्त
B) 19 अगस्त
C) 20 अगस्त
D) इनमें से कोई नहीं
ANS- C
Q. हाल ही भारत ने किस देश को हराकर दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन(SAFF) अंडर-15 महिला चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है
A) श्रीलंका
B) बांग्लादेश
C) नेपाल
D) भूटान
ANS- B
Q. हाल ही कोफी अन्नान का निधन हो गया है इनका संबंध निम्न में से किससे है
A) पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव
B) घाना के राष्ट्रपति
C) घाना के प्रधानमंत्री
D) वर्तमान संयुक्त राष्ट्र महासचिव
ANS- A
Q. इंडोनेशिया में शुरू हुए 18 वे एशियाई खेलों में भारत के लिए पहला पदक किसने जीत लिया है
A) अपूर्वी चंदेला
B) रवि कुमार
C) उपयुक्त दोनों
D) पीवी सिंधु
ANS- C
Q.UCI जूनियर ट्रैक साइकिलिंग विश्व चैंपियनशिप में किस भारतीय ने पहली बार रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है
A) श्री आनंद मलिक
B) विजय शेखावत
C) विश्वनाथन
D) ऐसो अल्बेन
ANS- D
Q. हाल ही आरबीआई ने ₹50 के नए नोट पर किस मंदिर का फोटो अंकित करने की घोषणा की है
A) पाली माता मंदिर
B) गणेश मंदिर, रणथंबोर
C)हंपी मंदिर, कर्नाटक
D) इनमें से कोई नहीं
ANS- C
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुफ्त ईमेल व
ई-वॉलेट सेवा शुरू की है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) मध्यप्रदेश
D) राजस्थान
ANS- D
Q. हाल ही ब्रिटेन रिसर्च फर्म YouGov द्वारा किए गए सर्वे में भारत का सबसे ज्यादा पेट्रियोटिक (देशभक्त) ब्रांड किसे घोषित किया गया है
A) पतंजलि
B) रिलायंस जियो
C) Tata Motors
D) SBI
ANS- D
Q. किसके द्वारा केरल राज्य को 500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त बाढ़ राहत राशि उपलब्ध करवाई है।
A) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C) सुषमा स्वराज
D) इनमें से कोई नहीं
ANS- B
Today Quiz –
Q. हाल ही खबरों में रही बोका- सोल नामक किस्म फसल की है
A) सोयाबीन (Soybean)
B) मक्का (Maize)
C) चावल (Rice)
D) मूंगफली (peanut )
Download Today Current Affairs-