करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 21 August 2023 Current Affairs

करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 21 August 2023 Current Affairs

PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है

Q. निम्नलिखित में से कौन फॅार कॉर्नर एग्रीमेंट (Four Corner Agreement) से संबंधित है
A) ब्रू समुदाय
B) मिजोरम
C) त्रिपुरा
D) केंद्र सरकार
E) उपयुक्त सभी

ANS-E

Q. हाल ही में सरकार ने पेटकोक के आयात पर पाबंदी लगा दी ,भारत का पेटकोक आयात करने के मामले में कौन सा स्थान है
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

ANS-A

Q. हाल ही में किस राज्य के द्वारा पहली बार Disaster Responce Force (आपदा प्रतिक्रिया बल) वाहनों की शुरुआत की गई है
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) केरल
D) तेलंगाना

ANS-D

Q. हाल ही खबरों में रहे हेलिना का संबंध निम्न में से किससे है
A) अमेरिकी तूफान
B) भारतीय मिसाइल
C) चीनी मिसाइल
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q. हाल ही संपन्न पिच ब्लैक 2023 नामक युद्ध अभ्यास जिसमें भारतीय वायु सेना ने पहली बार हिस्सा लिया है कहां संपन्न हुआ है
A) सिंगापुर
B) डार्विन
C) बीजिंग
D) थिंपू

ANS-B

Q. हाल की किस देश में पाणिनि भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया है
A) श्रीलंका
B) भूटान
C) मॉरिशस
D) सेशेल्स

ANS-C

Q. हाल ही ताजमहल के संरक्षण के लिए एक ताज ट्रेपेजियम जोन (TTZ) का गठन किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश के कितने जिलों को शामिल किया गया है
A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

ANS-C

Q. हाल ही में खबरों में रही B.सेसीकरण समिति का गठन किसके लिए किया गया है
A) पर्यावरण प्रदूषण की जांच
B) खाद्य पदार्थों की जांच
C) जल प्रदूषण की जांच
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q. किसे इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का स्वतंत्र निदेशक चुना गया है
A) PC राजमौलि
B) SS मुंद्रा
C) देव प्रकाश ज्ञानी
D) विजय गौतम

ANS-B

Q. किसी यूएस लीजियन ऑफ मेरिट 2023 अवार्ड से सम्मानित किया
A) PM नरेंद्र मोदी
B) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
C) पूर्व सेना जनरल दलबीर सिंह सुहाग
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. 18 वे एशियाई खेलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किसने जीता है
A) सुशील कुमार
B) बजरंग पूनिया
C) साक्षी मलिक
D) गीता फोगाट

ANS-B

Q. 2023 का राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार किसे दिया गया है
A) राजमोहन गांधी
B) गोपाल कृष्ण गांधी
C) श्री कृष्ण सिंह
D) श्री मनमोहन सिंह

ANS-B

Q. किस राज्य द्वारा अभयम-181 नामक मोबाइल एप लांच किया गया है
A) राजस्थान
B) गुजरात
C) उत्तर प्रदेश
D) तमिलनाडु

ANS-B

Q. किस राज्य ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर ₹5-5 लाख के तीन पुरस्कार देने की घोषणा की है
A) मध्य प्रदेश
B) झारखंड
C) पंजाब
D) कर्नाटक

ANS-A

Today Quiz-

Q. सरकार ने देश में तीन स्थानों को सी प्लेन अड्डे बनाने के लिए चिन्हित किया है इसमें कौनसा शामिल नहीं है
A) साबरमती नदी
B) सरदार सरोवर बांध
C) चिल्का झील
D) जयसमंद झील

Download Today Current Affairs-

14 may 2023 current affairs

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply