You are currently viewing करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 23 sept. 2023 Current Affairs PDF

करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 23 sept. 2023 Current Affairs PDF

करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 23 sept. 2023 Current Affairs

PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है

Q. हाल ही में भारत ने अपना खुद का जीपीएस(GPS) सिस्टम लॉन्च किया उसका नाम क्या है
A) Indo-Tack
B) UTraQ
C) OurTar
D) MyGps

ANS-B

Q. जीएसटी विभाग द्वारा किस बैंक पर 38 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है
A) पीएनबी
B) यूको बैंक
C) यस बैंक
D) देना बैंक

ANS-C

Q. हाल ही में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने मालिक, चालक के लिए न्यूनतम इंश्योरेंस कवर को बढ़ाकर कितना कर दिया है
A) 5 लाख
B) 10 लाख
C) 15 लाख
D) 20 लाख

ANS-C

Q. हाल ही में किस भारतीय फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए चुना गया
A) पद्मावत
B) विलेज रॉकस्टार
C) पैडमैन
D) बजरंगी भाईजान

ANS-B

Q. 15- 24 नवंबर के बीच होने वाली विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन कौन सा देश करेगा
A) रूस
B) जापान
C) चीन
D) भारत

ANS-D

Q. पांचवें ट्रैक एशिया कप 2023 का आयोजन कहां किया जा
रहा है
A) कजाकिस्तान
B) अफगानिस्तान
C) भारत
D) नेपाल

ANS-C

Q. दोहा (कतर) में संपन्न एशियाई स्न्नुकर टीम चैंपियनशिप 2023 में भारत ने किस देश को हराकर रजत पदक हासिल किया है
A) अमेरिका
B) अफ़गानिस्तान
C) पाकिस्तान
D) चीन

ANS-C

Q. त्रान दाई क्वांग किस देश के राष्ट्रपति हैं जिनका हाल ही में निधन हो गया है
A) मंगोलिया
B) उज़्बेकिस्तान
C) वियतनाम
D) किर्गिस्तान

ANS-C

Q. हाल ही में आए डे(DAYE) नामक चक्रवात से कौन सा राज्य प्रभावित हुआ है
A) केरल
B) उड़ीसा
C) पश्चिम बंगाल
D) गुजरात

ANS-B

Q. हाल की खबरों में रहा हायाबूसा-2 निम्न में से किससे संबंधित है
A) अमेरिकी अंतरिक्ष यान
B) भारतीय अंतरिक्ष यान
C) जापानी अंतरिक्ष यान
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Today Quiz-

हाल ही में जारी मानव विकास सूचकांक 2023 में भारत को कौनसा स्थान मिला है
A) 123
B) 130
C) 133
D) 136

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

This Post Has 3 Comments

  1. Ramesh

    130

  2. Harish Kumar

    130वा

  3. Dharm sihora

    No.of questions increase kar dijiye pdf me …Bahut page ho jaate hai …Nikalane k liye

Leave a Reply