करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 25 August 2023 Current Affairs

करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 25 August 2023 Current Affairs

PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है

Q. हाल ही में किस बैंक में विश्व का पहला और सबसे बड़ा ब्लॉकचेन बांड लॉन्च किया है
A) एशियाई विकास बैंक
B) विश्व बैंक
C) स्विस बैंक
D) SBBJ बैंक

Q. हाल ही खबरों में रहे ICESat-2 नामक सैटेलाइट का संबंध किस देश से हैं
A) भारत
B) अमेरिका
C) जापान
D) रूस

Q. हाल ही में खबरों में रहे क्वाड समूह (Quad Group) का निम्न में से कौन सा सदस्य देश नहीं है
A) भारत
B) USA
C) ऑस्ट्रेलिया
D) फ्रांस

Q. हाल ही में एशियाई ओलंपिक परिषद(OCA) ने किस खेल को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्रदान कर दी है
A) सतोलिया
B) खो खो
C) चंगा
D) कबड्डी

Q. हाल ही में मूडीज द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2023 मे भारतीय अर्थव्यवस्था वृद्धि दर कितनी रहने की संभावना है

A) 7.5%
B) 7.6%
C) 7.9%
D) 6.8%

Q. 23 अगस्त को 8 लाख करोड रुपए के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली कंपनी कौन सी बन गई है
A) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
B) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
C) भारती एयरटेल
D) भारत पेट्रोलियम

Q. भारतीय रेलवे द्वारा निर्मित पहली बिना इंजन वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन का नाम क्या है इसका परीक्षण सितंबर 2023 में शुरू होगा
A) ट्रेन 16
B) ट्रेन 17
C) ट्रेन 18
D) ट्रेन 19

Q. जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में पुरुषों के लाइवलेट सिंगल से स्पर्धा में किस ने कांस्य पदक जीता है
A) दुष्यंत चौहान
B) विजय गोयल
C) पीवी सिंधु
D) गणेश पाठक

Q. किस देश के सहयोग से उड़ीसा सरकार मेक इन उड़ीसा अभियान की शुरुआत कर रहा है
A) चीन
B) जापान
C) इंडोनेशिया
D) मलेशिया

Q. हाल ही में किसे आस्ट्रेलिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है
A) मैकुलम ट्रिब्यूनल
B) जूली वॉर्नर
C) शाहनवाज
d स्काट मॉरिसन

Q. किस राज्य ने 24 अगस्त को राज्य में विधानसभा परिषद की स्थापना को मंजूरी दे दी
A) उड़ीसा
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) केरल

Q. किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है
A) झूलन गोस्वामी
B) स्मृति मंधाना
C) शिखा पांडे
D) मानसी जोशी

Q. संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (SGNP) का नया ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है
A) मेघा पाटेकर
B) रवीना टंडन
C) वंदना शिव
D) सुबोध कुमारी

Q. भारत का सबसे बड़ा स्टार्टअप एक्सप्लेनेशन और इंक्यूबेशन भामाशाह टेक्नो हब किस राज्य में शुरू हो गया है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) मध्यप्रदेश

Q. कौन सा हवाई अड्डा दुनिया के दूसरे सबसे तेज गति से बढ़ने वाले हवाई अड्डे के रूप में उभरकर सामने आया है
A) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
B) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
C) छत्रपति अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
D) केंपेगौडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Today Quiz-
Q. हाल ही किस राज्य के राज्यपाल का कार्यकाल के दौरान निधन हो गया है
A)हरियाणा
B) छत्तीसगढ़
C) गुजरात
D) महाराष्ट्र

Download Today Current Affairs-

14 may 2023 current affairs

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply