You are currently viewing करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 25 sept. 2023 Current Affairs PDF

करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 25 sept. 2023 Current Affairs PDF

करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 25 sept. 2023 Current Affairs

PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है

Q. हाल ही में मालदीव के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है
A) अब्दुल्ला यामीन
B) इब्राहिम मोहम्मद सोलिह
C) याकूब हुसैन
D) सद्दाम हुसैन

ANS-B

Q. हाल ही खबरों में रही गोल्डन ग्लोब रेस किस से संबंधित है
A) नौकायन दौड़
B) फेरारी रेस
C) गुड सवारी
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

Q. नई दिल्ली में दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के 100वें संस्करण का आयोजन किया गया है इस सभा की स्थापना किसके द्वारा की गई थी
A) जवाहरलाल नेहरू
B) महात्मा गांधी
C) सरदार पटेल
D) तात्या टोपे

ANS-B

Q. फिल्म निदेशक कल्पना लाजमी का निधन हो गया है इनके द्वारा निर्देशित अंतिम फिल्म का नाम क्या है जोकि द प्रेसटीट्यूट एंड द पोस्टमैन नामक उपन्यास पर आधारित है
A) चिंगारी
B) रूदाली
C) चिंता पुर
D) कुरुक्षेत्र

ANS-A

Q. हाल ही विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) द्वारा जारी रिपोर्ट अनुसार भारत में प्रति व्यक्ति अल्कोहल उपभोग वर्ष 2005 के 2.7 लीटर से बढ़कर वर्ष 2016 में कितना हो गया है
A) 8.7 लीटर
B) 5.7 लीटर
C) 4.7 लीटर
D) 6.7 लीटर

ANS-B

Q. संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री के अनुसार भारत विश्व में आतंकवाद से तीसरा सर्वाधिक पीड़ित देश है तो आतंकवाद से सर्वाधिक पीड़ित प्रथम देश कौन सा है
A) ईराक
B) अफगानिस्तान
C) तुर्की
D) पाकिस्तान

ANS-A

Q. किस देश में बाघों की संख्या वर्ष 2009 के 121 से बढ़कर 2023 में 235 हो गई, और बाघों की संख्या दोगुनी करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है
A) भारत
B) म्यानमार
C) भूटान
D) नेपाल

ANS-D

Q. हाल ही ब्रिक्स के नए विकास बैंक(NDB) ने मध्य प्रदेश को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए कितने ऋण को मंजूरी दे दी है
A) 627 मिलियन डॉलर
B) 565 मिलियन डॉलर
C) 244 मिलियन डॉलर
D) 525 मिलियन डॉलर

ANS-D

Q. BSNL ने देश में 2023 तक 5G लागू करने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है
A) सॉफ्टबैंक
B) एक्वा सॉफ्ट
C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

Q. हाल ही में संपन्न चाइना ओपन टूर्नामेंट 2023 मे पुरुष एकल खिताब किसने जीत लिया है
A) एंथोनी सीनिसुका
B) कैरोलिना मारिन
C) रॉजर फेडरर
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

Q. हाल ही में BCCI के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ दत्त का निधन हो गया है यह किस वर्ष BCCI के अध्यक्ष रहे हैं
A) 1986
B) 1989
C) 1995
D) 2002

ANS-B

Today Quiz

Q. हाल ही संपूर्ण भारत में किस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया गया है
A) 12 सितंबर
B) 13 सितंबर
C) 14 सितंबर
D)15 सितंबर

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

This Post Has 2 Comments

  1. Ranjan kumar

    Very very helpful site 4 current affairs.
    So .tank u golden era team

Leave a Reply