Q. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किस शहर में चौथे वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य साझेदारी सम्मेलन का उद्घाटन किया है
A) वाराणसी
B)लखनऊ
C)नई दिल्ली
D) मुंबई
ANS-C
Q. हाल ही खबरों में रहे चागोस द्विप के संबंध में दिए गए कथनों पर विचार करें
A)यह मॉरीशस के स्वामित्व वाला द्वीप है
B)इस पर वर्तमान में ब्रिटेन ने कब्जा कर रखा है
C)हाल ही अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने ब्रिटेन को तत्काल द्विप खाली करने के निर्देश दिए हैं
D) यह हिंद महासागर में स्थित एक द्वीप है
E) उपयुक्त सभी सही है
ANS-E
Q. हाल ही 29वीं अंतरराष्ट्रीय स्लेज डॉग रेस का आयोजन किस देश के द्वारा किया गया है
A)नीदरलैंड्स
B) जर्मनी
C) स्वीटजरलैंड
D) भारत
ANS-B
Q. निम्न में से किस भारतीय वैज्ञानिक को साइंस लेखन अवार्ड 2023 के लिए चुना गया है
A) आशीष श्रीवास्तव
B)अजय कुमार
C)नवनीता चक्रवर्ती
D) उपयुक्त सभी
ANS-D
Q. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस उन्मूलन प्रोग्राम शुरू किया है इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A) इसका उद्देश्य 2030 तक देश को हेपेटाइटिस मुक्त बनाना है
B)हेपेटाइटिस लीवर से संबंधित बीमारी है
C) अब तक हेपेटाइटिस के पांच वायरस खोजे गए हैं
D) हेपेटाइटिस का सर्वाधिक खतरनाक वायरस बी और सी है
E)उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. वस्तु एवं सेवा कर परिषद(GST Council) ने निर्माणाधीन आवास पर GST दरों को 12% से घटाकर कितना कर दिया है
A)8%
B)6%
C)5%
D)3%
ANS-C
Q. अंतरराष्ट्रीय t-20i के इतिहास में 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बन गए हैं
A)आशीष नेहरा
B) केदारनाथ
C) मलिंगा
D) राशिद खान
ANS-D
Q. हाल ही खबरों में रहा संप्रति 2023 क्या है
A)यह भारत -बांग्लादेश के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है
B) 2 मार्च से इसका आयोजन बांग्लादेश के तंगेल में होगा
C) उपयुक्त दोनों सही है
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 2015 से 2023 के गांधी शांति पुरस्कार का वितरण किया है इसके संबंध में कौन सा सही है
A) वर्ष 2015 – विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी
B) वर्ष 2016 – अक्षय पात्र व सुलभ इंटरनेशनल
C) वर्ष 2017- एकल अभियान ट्रस्ट ,भारत
D) वर्ष 2023 – जापान की योही सासकावा
E) उपयुक्त सभी सही है
ANS-E
Q. निम्न में से किसे ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन के निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है
A) इंद्र नूई
B) जमशेद
C) मुकेश अंबानी
D) कोई नहीं
ANS-A
Q. किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने कांस इंटरनेशनल ओपन ट्रॉफी 2023 का खिताब जीत लिया है
A)अभिनव बिंद्रा
B)अभिजीत गुप्ता
C) रघुनंदन सोनवाल
D)निहाल सरीन
ANS-B
Today Quiz
Q. निम्न में से किस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया गया है
A)13 फरवरी
B)23 जनवरी
C)24 जनवरी
D)28 जनवरी