You are currently viewing करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 30 july 2023 Current Affairs

करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 30 july 2023 Current Affairs

Q. हाल ही में किसे ग्लोबल एनर्जी श्रेणी का इंफ्रा आइकॉन पुरस्कार प्रदान किया गया है
A)आईओसीएल
B) ओएनजीसी
C) बीएचईएल
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q. पहला नेपाल-भारत थिंक टैंक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा
A) नई दिल्ली
B) काठमांडू
C) लखनऊ
D) गांधीनगर

ANS-B

 

Q. किस राज्य में प्रधानमंत्री मोदी ने 60 हजार करोड रुपए से अधिक की नई 81 परियोजनाओं की शुरुआत की है
A) पंजाब
B) उत्तर प्रदेश
C) हरियाणा
D) गुजरात

ANS-B

Q. 3 अगस्त से शुरू होने वाली तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ब्लॉकचेन कांग्रेस का आयोजन कहां किया जाएगा
A)मुंबई
B)नई दिल्ली
C)लखनऊ
D)हैदराबाद

ANS-D

 

Q. हाल ही किस भारतीय खिलाड़ी के द्वारा रूसी ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीता गया है
A) सौरभ मलिक
B) सुरेश शर्मा
C) सौरभ वर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. हाल ही सरकार ने हेपेटाइटिस की रोकथाम के लिए कौन सी नई योजना की शुरुआत की है
A) राष्ट्रीय हेपेटाइटिस मुक्त कार्यक्रम
B) हेपेटाइटिस निवारण कार्यक्रम
C)राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. कौन सा राज्य अपना स्वयं का पहला गाय अभ्यारण स्थापित करने जा रहा है
A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) उत्तर प्रदेश
D)बिहार

ANS-A

Q. किस राज्य के द्वारा प्रणाम(PRANAM) योजना की शुरुआत की जा रही है
A)कर्नाटक
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) असम

ANS-D

 

Q. कौन सी राज्य सरकार 2 अक्टूबर को अपना खुद का खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करेगी
A) उत्तर प्रदेश
B) उड़ीसा
C)बिहार
D)राजस्थान

ANS-B

Q. हाल ही लोकसभा में भगोड़ा अपराधी विधेयक बिल पास किया गया है जिसमें कितने रुपए का अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
A) 70 करोड़
B) 80 करोड़
C) 90 करोड़
D)100 करोड़

ANS-D

Q. किससे मोहन बागान रत्न 2023 से सम्मानित करने की घोषणा की है
A)प्रदीप चौधरी
B) गुरु चरण दास
C) विराट कोहली
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

Q. हाल ही किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के रुप में मनाया गया है
A)28 जुलाई
B)29 जुलाई
C)30 जुलाई
D)27 जुलाई

ANS-B

Today Quiz-
Q. हाल ही जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा(Solar Energy) उत्पादन करने वाले राज्य कौन सा है
A) गुजरात
B) राजस्थान
C) आंध्र प्रदेश
D) महाराष्ट्र

Download Today Current Affairs-

14 may 2023 current affairs

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

This Post Has One Comment

Leave a Reply