Bharathiar University Result

करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 9 August 2023 Current Affairs

करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 9 August 2023 Current Affairs

PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है

Q. हाल ही में पूर्वी उत्तर प्रदेश में फैले इंसेफेलाइटिस नामक बीमारी के वायरस ( स्क्रब टायफस) का पता लगाया गया है यह किस से संबंधित बीमारी है
A) मनुष्य मे
B) पक्षियों में
C) जानवरों में
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

Q. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के किस क्षेत्र में लगे पर्यटन प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की है
A) लक्ष्यदीप क्षेत्र
B) दमन द्वीप क्षेत्र
C) अंडमान निकोबार दीप समूह
D) क्षेत्र अरावली श्रृंखला क्षेत्र

ANS-B

Q. हाल ही में सरकार ने प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए किसके साथ एक संशोधित समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
A) पंजाब नेशनल बैंक
B) विश्व बैंक
C) एशियाई विकास बैंक
D) नाबार्ड

ANS-D

Q. हाल ही किस राज्य ने पीईटी बोतल रिफंड स्कीम लागू करने की घोषणा की है
A) हरियाणा
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) कर्नाटक

ANS-C

Q. हाल ही खबरों में रहा बोको हरम का संबंध किससे है
A) समाज सेवी संगठन
B) आतंकवादी संगठन
C) राजनीतिक दल
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q. किस देश ने 8 अगस्त 2023 को 8888 विद्रोह की 30th वर्षगांठ के रूप में मनाया है
A) नेपाल
B) म्यानमार
C) भारत
D) जापान

ANS-B

Q. किसके द्वारा उमंग(UMANG) प्लेटफॉर्म के लिए एकीकृत मोबाइल एप्लीकेशन DND 2.0 व MyCall App लॉन्च किए हैं
A) गृह मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
D) सूचना व प्रसारण मंत्रालय

ANS-C

Q. हाल ही प्रकाशित FIH रैंकिंग रिपोर्ट के अनुसार भारतीय पुरुष हॉकी हॉकी टीम का स्थान कौन सा है
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

ANS-A

Q. चीन से बढ़ते आयात को रोकने के लिए भारत ने कपड़ा उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा कर कितना कर दिया है
A) 10%
B)15%
C) 20%
D)25%

ANS-C

Q. केंद्रीय खेल मंत्री ने माउंट मनीरंग के पर्वतारोहण अभियान का शुभारंभ किया है यह पर्वत किस राज्य से संबंधित है
A) हिमाचल प्रदेश
B) जम्मू कश्मीर
C) उत्तराखंड
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

Q. गोवा के मुख्यमंत्री ने गोवा पर्यटन विकास निगम की पहली एप आधारित टैक्सी सेवा को लॉन्च किया है जिसका नाम है
A) गोवामाइल
B) गोवा दर्शन
C) गोवा टूर
D) गोवा भ्रमण

ANS-A

Today Quiz –

Q किस राज्य सरकार ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल परियोजनाओं के लिए 7000 करोड रुपए की राशि को मंजूरी दी है
A) महाराष्ट्र
B) आंध्र प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश

Download Today Current Affairs-

14 may 2023 current affairs

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply