Q. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए इनमें से किसे कश्मीर से अलग करके एक नया संभाग बना दिया
A)लेह
B) लद्दाख
C) कारगिल
D) मणिपुर
ANS-B
Q. प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण (CMS) पर 13वें COP( कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज) की मेजबानी किस देश को सौंपी गई है
A) चीन
B)भारत
C)श्रीलंका
D) नेपाल
ANS-B
Q. पर्यावरण वन और जलवायु मंत्रालय द्वारा एशियाई शेर संरक्षण योजना की शुरुआत की गई इसकी अवधि कितनी रखी गई है
A)2 साल
B) 3 साल
C)4 साल
D)5 साल
ANS-B
Q. हाल ही भारत सहित विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन(ILO) कि 100वीं वर्षगांठ मनाई गई है इसका मुख्यालय कहां है
A) पेरिस
B) लंदन
C)जिनेवा
D)नई दिल्ली
ANS-C
Q. भारत ने किस देश के 1800 लोक सेवकों के प्रशिक्षण देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) अमेरिका
B) भूटान
C) नेपाल
D) बांग्लादेश
ANS-D
Q. भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा उपयोग किए जाने वाले विमान एयर इंडिया वन को मजबूत करने के लिए कौन से देश ने अपनी दो उन्नत मिसाइल प्रणाली देने पर सहमति दी है
A) चीन
B)जापान
C)रूस
D) अमेरिका
ANS-D
Q. राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पेंशन को 20,000 से बढ़ाकर कितना कर दिया है
A) 25,000
B)30,000
C) 35,000
D)40000
ANS-A
Q. हाल ही भारत और एशिया की सबसे अधिक आयु की दक्षायनी की मृत्यु हुई है यह निम्न में से क्या है
A)हिरन
B) मादा हाथी
C) शेर
D) चीता
ANS-B
Q. हाल ही हेलिना का पोकरण से सफल परीक्षण किया गया इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A)यह भारत द्वारा विकसित टैंक रोधी मिसाइल है
B)इसकी मारक क्षमता 7 से 10 किलोमीटर है
C) यह टैंक रोधी मिसाइल नाग का हेलीकॉप्टर वर्जन है
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. हाल ही केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने मुंबई में इंडिया साइज प्रोजेक्ट की शुरुआत की है इसका क्या उद्देश्य है
A)विदेशी कपड़ों के आयात पर रोक लगाना
B)विदेशी कपड़ों के उपयोग पर पाबंदी लगाना
C)कपड़ा उद्योग के लिए एक भारतीय मानक साइज तैयार करना
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. हाल ही जारी रिपोर्ट के अनुसार सरकार को राजस्व प्रदान करने के मामले में कौन सा स्मारक सबसे ऊपर है
A)ताजमहल
B)आगरा का किला
C)कुतुब मीनार
D) कोणार्क सूर्य मंदि
ANS-A
Q. निम्न में से किसे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है
A) श्री शैलेश
B) अर्जुन भार्गव
C) सुधीर वर्मा
D) पियूष गोयल
ANS-A
Today Quiz
Q.किस ने 200वां वनडे मैच खेलकर विश्व में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर का रिकॉर्ड बनाया है
A)झूलन गोस्वामी
B)स्मृति मंधाना
C) हरमनप्रीत कौर
D) मिताली राज