Q. प्रधानमंत्री मोदी ने सेला सुरंग परियोजना योजना का उद्घाटन किया है यह किस राज्य में स्थित है
A) हरियाणा
B)अरुणाचल प्रदेश
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
ANS-B
Q. हाल ही खबरों में रहे चिनकू हेलीकॉप्टर से संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A) इनका निर्माण अमेरिकी बोइंग कंपनी द्वारा किया गया है
B) हाल ही 4 चिनकू विमान भारत को सप्लाई किए गए हैं
C) भारत ने 2015 में 15 चिनकू खरीदने के लिए 3 अरब का डॉलर का समझौता किया था
D) उपरोक्त सभी सही है
ANS-D
Q. ग्रैमी पुरस्कार 2023 के विजेताओं की घोषणा की गई है इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A) रिकॉर्ड ऑफ द ईयर का पुरस्कार – दिस इज अमेरिका
B) सॉन्ग ऑफ द ईयर का पुरस्कार – दिस इज अमेरिका
C)उपयुक्त दोनों सही है
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. निम्न में से किस दिन को विश्व भर में पहला अंतर्राष्ट्रीय दाल दिवस मनाया गया है
A) 10 फरवरी
B)11 फरवरी
C)12 फरवरी
D)8 फरवरी
ANS-A
Q.निम्न में से किसे भूटान में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया है
A)रुचिरा कंबोज
B) किरण देसाई
C)अजय त्यागी
D)अर्जुन मेहता
ANS-A
Q. हाल ही निम्न में से किस जगह पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पेट्रोटेक 2023 का उद्घाटन किया गया है
A) मुंबई
B) लखनऊ
C) नोएडा
D)जयपुर
ANS-A
Q. हूरून रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा जारी ऑल इंडिया परोपकार सूचकांक 2023 मे किसे प्रथम स्थान पर रखा है
A) मुकेश अंबानी
B)अजय पिरामल
C)अजीम प्रेमजी
D)आदि गोदरेज
ANS-A
Q. निम्न में से किसे मार्शल द्वीप में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया
A)संदीप चौधरी
B) संजय कुमार शर्मा
C)भवन देसाई
D) अर्जुन बक्शी
ANS-B
Q. चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर 2023 किसने जीत लिया है
A) कैरोलिना मरीन
B) हेना शारापोवा
C) साइना नेहवाल
D) काँरेटिन मॉटेट
ANS-D
Q. हाल ही संपन्न Ex CutClass Express नामक बहु राष्ट्रिय संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारत के किस युद्ध पोत ने हिस्सा लिया है
A) आई एन एस विराट
B) आई एन एस सयाद्री
C) आई एन एस वरूण
D) आई एन एस त्रिकंद
ANS-D
Q. हाल ही 72वें बाफ्टा अवॉर्ड्स का वितरण किया गया है इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A) सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – अल्फोस क्यूआरोन
B) सर्वश्रेष्ठ फिल्म -रोमा
C) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- रामी मालेक
D) उपयुक्त सभी
ANS-D
Q. निम्न में से किसने एजिस ग्राहमबेल अवार्ड 2023 प्राप्त किया है
A) पंजाब नेशनल बैंक
B) यूको बैंक
C) यस बैंक
D) देना बैंक
ANS-C
Today Quiz
Q. दवा मूल्य निगरानी एवं अनुसंधान इकाई स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है
A) मणिपुर
B)मेघालय
C)केरल
D)राजस्थान