You are currently viewing करेंट अफेयर्स 2023 –17 February Current Affairs In Hindi PDF Download

करेंट अफेयर्स 2023 –17 February Current Affairs In Hindi PDF Download

Q. केंद्र सरकार द्वारा 2014 में शुरू की गई ई- पर्यटक वीजा योजना में संशोधन किया गया है इसके संबंध में दिए गए कथन पर विचार करें
A) भारत में प्रवास की अवधि 60 दिनों से बढ़ाकर 1 वर्ष कर दी है
B) प्रति विदेशी नागरिक को अधिकतम 3 बार ई-वीजा देने की सीमा को हटाकर अनंत कर दिया गया
C) अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जापान को छोड़कर सभी के लिए निरंतर प्रवास 90 दिन कर दिया
D) उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. निम्न में से किस देश ने विवादित U.S- मेक्सिको बॉर्डर को लेकर देश में राष्ट्रीय आपात घोषित कर दिया है
A)अमेरिका
B)मैक्सिको
C)जापान
D) ब्राजील

ANS-A

Q. पैरेलल टैक्सी ट्रैक पर सैन्य विमान उतारने वाली भारत की पहली महिला कौन बन गई है
A) कमलजीत कौर
B)राखी भंडारी
C) उपयुक्त दोनों
D)इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा उद्योग कोरिडोर की आधारशिला रखी है इसके संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A) देश में दो रक्षा उद्योग कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है
B) इनका निर्माण क्रमशः उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में किया जाएगा
C) प्रत्येक की लागत राशि 20,000 करोड रुपए होगी
D) उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. हाल ही नई दिल्ली में यूथकॉन-19 का आयोजन किया गया है इस बार का विषय क्या था
A) Save Youth
B) Next Genration
C) Educate Youth
D) Non of Above

ANS-B

Q. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के किस व्यक्ति को संयुक्त राष्ट्र का सहायक महासचिव नियुक्त किया है
A)चंद्रमौली रामनाथन
B) विवेक देशमुख
C) अजय प्रताप चौरसिया
D) अशोक लवासा

ANS-A

Q. प्रधानमंत्री ने किस जगह पर पहाड़ी बांध आधुनिकरण योजना का उद्घाटन किया है
A) दुर्गापुर
B)मंडी
C) झांसी
D) बोकारो

ANS-C

Q. निम्न में से किसके द्वारा लेडिज[LADIS] नामक पोर्टल लॉन्च किए गए हैं
A) राष्ट्रीय जल मार्ग प्राधिकरण
B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
C) पर्यावरण मंत्रालय
D)इनमें से कोई नहीं

ANS-A

Q. अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ (FIH) द्वारा घोषित प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2023 के संबंध में कौन सा मिलान सही है।
A) FIH प्लेयर ऑफ द ईयर (पुरुष )- आर्थर वन डोरेन
B) FIH ऑफ द ईयर (महिला ) – ईवा डी गोयडे
C) गोलकीपर ऑफ द ईयर – विन्सेट वनास
D) उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. 5वीं भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई
A) नई दिल्ली
B)काठमांडू
C) ढाका
D) मुंबई

ANS-A

Q. भारत का पहला कृषि पूर्वानुमान केंद्र कहां खुल गया है
A) हरियाणा
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D)केरल

ANS-B

Today Quiz
Q. किसानों को प्रोटीन की समस्या से उभारने के लिए किस राज्य द्वारा गुलाबी क्रांति की शुरुआत की गई है
A)हरियाणा
B)गुजरात
C)केरल
D) महाराष्ट्र

Download PDF

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply