Q. भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला फ्लाइट इंजीनियर कौन बनी है
A) हिना जयसवाल
B) रितिका जयसवाल
C) हरमनप्रीत कौर
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. निम्न में से किस दिन को विश्व पैंगोलिन दिवस के रूप में मनाया गया है
A)13 फरवरी
B) 14 फरवरी
C) 15 फरवरी
D) 16 फरवरी
ANS-D
Q. हाल ही GS-1 भारत ने सरकारी ई मार्केटप्लेस के साथ समझौता हस्ताक्षर किए हैं ,GS-1 भारत के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A)यह एक वैधानिक निकाय है जिसकी स्थापना भारत कृषि मंत्रालय द्वारा की गई
B) GS-1 भारत वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन GS-1 से संबंधित है
C) GS-1 का मुख्यालय ब्रसेल्स में है
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. गुवाहाटी में आयोजित 83वी सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप महिला एकल का खिताब किसने जीता है
A)पीवी सिंधु
B) साइना नेहवाल
C)मनिका बत्रा
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. 83वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप पुरुष एकल खिताब किसने जीता है
A)पी कश्यप
B)अजय जयराम
C)सौरभ वर्मा
D) साई प्रणीत
ANS-C
Q. स्विस अभिनेता ब्रूनो गांज का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया , वे किस व्यक्ति का किरदार निभाने के कारण प्रसिद्ध हुए थे
A) नेपोलियन बोनापार्ट
B)अब्राहिम लिंकन
C) हिटलर
D) डॉनल्ड ट्रंप
ANS-C
Q. निम्न में से किसने ईरानी ट्रॉफी 2023 का खिताब जीत लिया है
A)कर्नाटक
B)मुंबई
C)विदर्भ
D) रेस्ट ऑफ इंडिया
ANS-C
Q. टेनिस में कतर ओपन 2023 महिला एकल का खिताब किसने जीता है
A) सिमोना हालेप
B)नाओमी ओसाका
C) सेरेना विलियम्स
D) एलिस मर्टेसं
ANS-D
Q. हाल ही भारतीय वायु सेना द्वारा पोकरण में संपन्न युद्ध अभ्यास को क्या नाम दिया गया
A) पवन शक्ति
B) वायु शक्ति
C) पाक पेशल
D)हेयर थंडर
ANS-B
Q. निम्न में से किसे भारतीय हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी पवन हंस का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है
A) मनजीत गिल
B) डॉक्टर बीपी शर्मा
C) कमलजीत राई
D) अशोक मिश्रा
ANS-B
Q. निम्न में से किसे पेप्सीको के कुरकुरे की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है
A)शाहरुख खान
B)सलमान खान
C) तापसी पन्नू
D) विवेक ओबरॉय
ANS-C
Q. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी द्वारा सिंपलीसिटी एंड विजडम नामक पुस्तक को लॉन्च किया गया यह किसके द्वारा लिखी गई है यह किसके द्वारा लिखी गई है
A)कैलाश सत्यार्थी
B) अर्जुन विश्नोई
C) दिनेश मेहरा
D) चेतन भगत
ANS-C
Today Quiz
Q. हाल ही जारी अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2023 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है
A) 35
B) 36
C) 37
D) 38