Q. UNPFA द्वारा विश्व जनसंख्या स्थिति 2023 रिपोर्ट जारी की गई इसके संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A) रिपोर्ट अनुसार भारत का लैंगिक समानता सूचकांक 1.01 है जबकि विश्व का 0.98 है
B)प्राथमिक स्कूलों में लड़कियों की नामांकन दर 98% है जबकि लड़कों की नामांकन दर 97% है
C) जब की वैश्विक स्तर पर लड़के ,लड़कियों की नामांकन दर क्रमश 92% व 90% है
D) उपयुक्त सभी सही है
Ans-D
Q. हाल ही प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इसरो (ISRO)और जाक्सा (JAXA) के बीच हुए समझौते को मंजूरी दी है ,यहा जाक्सा क्या है
A) चीनी स्पेशल एजेंसी
B) जापानी एयरोस्पेस एजेंसी
C)रशियन स्पेस एजेंसी
D) इनमें से कोई नहीं
Ans-B
Q. हाल ही वैज्ञानिकों ने एंटीबायोग्रामोस्कोप नामक उपकरण विकसित किया है जिसका उपयोग है
A)समुद्र की गहराई मापना
B) हवा की स्पीड में
C)एंटीबायोटिक प्रभाव परीक्षण
D)इनमें से कोई नहीं
Ans-C
Q. जर्मनी,कोलोन में संपन्न मुक्केबाजी विश्व कप 2023 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार करें
A)मीना कुमारी मेश्राम ने 54 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
B)साक्षी मलिक पिलाओ बासुमातारे ने रजत पदक जीता
C)पिंकी रानी और परवीन ने कांस्य पदक जीता
D)उपरोक्त सभी सही है
Ans-D
Q. हाल ही चर्चा में रहा स्ट्रेटोलॉन्च किया है
A) खोजी गई नई प्रजाति
B)दुनिया का सबसे बड़ा एरोप्लेन
C) लड़ाकू विमान
D)सबमरीन
Ans-B
Q. नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा मिलान सही है
A) रोंगली बिहू – असम
B) विशू – केरल
C)पुथांड़ू – तमिलनाडु
D) उपयुक्त सभी
Ans-D
Q. निम्न में से किसने फॉर्मूला वन की 1000वीं रेस जीत ली है
A) वाल्टेरी बोत्तास
B)लुइस हैमिल्टन
C)निको हल्केनबर्ग
D) इनमें से कोई नहीं
Ans-B
Q. निम्न में से किस राज्य ने 15 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाया
A)बिहार
B)राजस्थान
C)उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश
Ans-D
Q. निम्न में से कौन फिलिस्तीन के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए है
A)शिंजो अबे
B)मोहम्मद इश्ताये
C) अब्दुल अजीज
D)नौशाद आन
Ans-B
Today Quiz
Q. निम्न में से किस दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है
A) 6 अप्रैल
B) 7 अप्रैल
C) 8 अप्रैल
D) 9 अप्रैल