Q. किस स्थान पर पुरातात्विक उत्खनन कार्य के दौरान 4000 वर्ष पुराना हड़प्पा कालीन सबसे बड़ा कब्रिस्तान प्राप्त हुआ है
A) सोनौली, बागपत
B)नैनवा, बूंदी
C) मंडावा, बीकानेर
D) दोहा माधोपुर
ANS-A
Q. हाल की चर्चा में रहे फानी चक्रवात के संबंध में कौन सा तथ्य सही है
A) इसकी उत्पत्ति उत्तरी हिंद महासागर से हुई है
B) उत्पत्ति का कारण बंगाल की खाड़ी के बेसिन का तापमान बढ़ना है
C)यह एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात है
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. भारत में सीमा पर होने वाली टैक्स चोरी को रोकने के लिए किस देश के साथ एक अंतर-सरकारी समझौता किया है
A)चीन
B)अमेरिका
C) जापान
D)श्रीलंका
ANS-B
Q. सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम कमेटी का गठन किया गया है इसका उद्देश्य क्या है
A) 2024 तक पार्टिकल मैटर (PM) में 30% तक की कमी लाना
B)2030 तक पर्यावरण प्रदूषण मुक्त देश बनाना
C) उपयुक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. भारत बांग्लादेश के बीच शुरू हुई प्रथम क्रूज सेवा के संबंध में कौन सा सही है
A)पहली क्रूज़ सेवा एमवी बंगबंधु नामक जहाज से शुरू हुई
B) इसके जरिए 3 प्रमुख स्थल सुंदरबन ,बागेरहट मस्जिद शहर, मानस राष्ट्रीय उद्यान को जोड़ा गया
C) उपरोक्त दोनों सही है
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. भारतीय सेना ने किस देश से स्पाइक एलआर एंटी टैंक मिसाइल खरीदने की घोषणा की है
A) रूस
B)यूएसए
C)इजराइल
D) फ्रांस
ANS-C
Q. हाल ही विकसित भारती लिपि के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है
A) इसका विकास IIT दिल्ली द्वारा किया गया
B) यह 9 भारतीय भाषाओं की एकीकृत लिपी है
C) उपरोक्त दोनों सही है
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. द लाॅस्ट डिकेड पुस्तक के लेखक कौन है
A) चेतन भगत
B)सौरभ पांचाल
C)पूजा मेहरा
D) सचिन तेंदुलकर
ANS-C
Q. निम्न में से किसे संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है
A)मोहम्मद अब्दुल अजीज
B) रज्जाक खान
C) मसूद अजहर
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. भारत ने किस देश के साथ वरुण-19.1 नौसैनिक अभ्यास का शुभारंभ गोवा के निकट किया है
A) चीन
B) जापान
C) फ्रांस
D) अमेरिका
ANS-C
Q. किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया है
A) 1 मई
B) 2 मई
C) 30 अप्रैल
D)28 अप्रैल
ANS-A
Q. वर्ष 2023 के लिए भारत को तेल आपूर्ति करने वाला शीर्ष देश कौन सा है
A)ईरान
B)सऊदी अरब
C) मंगोलिया
D) इराक
ANS-D
Today Quiz
Q. निम्न में से किस ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 का खिताब जीता है
A) दिल्ली
B)मुंबई
C)बैंगलोर
D) जयपुर