Q. हाल ही में किसे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया
A) एस.एस देशवाल
B) मनोहर शर्मा
C) सुरेश प्रजापति
D) हेमंत बिश्नोई
ANS-A
Q. निम्नलिखित में से किसे HDFC बैंक के सीईओ और MD के रूप में चुना गया है
A) आदित्य पुरी
B) अजय शर्मा
C) कैलाश वर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. भारत ने दो क्राइवक -3 क्लास स्टील्थ फ्रिगेट खरीदने के लिए किस देश के साथ 950 मिलीयन डॉलर का अनुबंध किया है
A) चीन
B) जापान
C) रूस
D) अमेरिका
ANS-C
Q. निम्न में से किसे FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का आधिकारिक पार्टनर घोषित किया गया है
A) एयर इंडिया लिमिटेड
B) हिंदुस्तान पैट्रोलियम
C) टाटा स्टील लिमिटेड
D) भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
ANS-C
Q. किस राज्य द्वारा सौर जलानिधि योजना की शुरुआत की गई है
A)उड़ीसा
B) पंजाब
C) त्रिपुरा
D) मिजोरम
ANS-A
Q. निम्न में से किसने फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है
A) अजय देवगन
B) अनुपम खेर
C) मृदुला सिन्हा
D) लता मंगेशकर
ANS-B
Q. हाल ही प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का नाम वीर सुरेंद्र साई हवाई अड्डे में परिवर्तित करने को मंजूरी दे दी है यह कहां स्थित है
A) झारखंड
B) राजस्थान
C) उड़ीसा
D) मध्य प्रदेश
ANS-C
Q. हाल ही चीन में आयोजित एशियाई स्नूकर टूर 2023 का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं
A) पंकज आडवाणी
B) देवेंद्र मेहता
C) केशव दत्त शर्मा
D) उपयुक्त सभी
ANS-A
Q. 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतरकता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष इस सप्ताह की थीम क्या है
A) भ्रष्टाचार उन्मूलन, नए भारत का निर्माण
B) भ्रष्टाचार भगाओ देश बनाओ
C) जन जन स्वास्थ्य अभियान
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. इनमें से किस फिल्म को 49 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 की उद्घाटित फिल्म के रूप में चुना गया है
A) भाग मिल्खा भाग
B) ओलू
C) दंगल
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Today Quiz
Q. निम्न में से किसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक के नए सीईओ के रूप में चुना गया है
A) सुरेश वर्मा
B) आकाश पाटिल
C) सतीश गुप्ता
D) जीतू राय