You are currently viewing 03th Nov. Current Affairs 2023 in Hindi PDF- Read Daily Current Affairs

03th Nov. Current Affairs 2023 in Hindi PDF- Read Daily Current Affairs

Q. 15-24 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है
A) एमसी मेरी कॉम
B) गीता फोगाट
C) विजेंद्र सिंह
D) कृष्णा पूनिया

ANS-A

Q. हाल ही में अजहर अली ने ODI क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है यह किस देश के क्रिकेटर है
A) इंग्लैंड
B) ऑस्ट्रेलिया ,
C) भारत
D) पाकिस्तान

ANS-D

Q हाल ही जारी नवीनतम ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है
A) 64
B) 65
C) 66
D) 67

ANS-C

Q. गृह मंत्रालय ने किस शहर में निर्भया फंड योजना के तहत एक सुरक्षित सिटी परियोजना शुरू करने के लिए 194.44 करोड रुपए को मंजूरी दी है
A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) उदयपुर
D)जोधपुर

ANS-B

Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस क्षेत्र में सहयोग करने के लिए भारत और दक्षिण कोरिया के बीच समझौते को मंजूरी दे दी है
A) रक्षा
B) रेलवे
C) पर्यटन
D) व्यापार

ANS-C

Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश 6- 9 नवंबर के बीच विश्व कॉर्पोरेट खेलो के 23वें संस्करण की मेजबानी करेगा
A) सऊदी अरब
B) कतर
C) भारत
D) जापान

ANS-B

Q. केंद्र सरकार ने देश में किस प्रकार के वाहनों मे जीपीएस सिस्टम और आपातकालीन बटन लगाना अनिवार्य कर दिया है
A) एंबुलेंस
B) ऑटो रिक्शा
C) ई रिक्शा
D) सभी सार्वजनिक सेवा वाहन

ANS-D

Q. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पर्यायंत्र का शुभारंभ किया है यहां पर्यायंत्र का संबंध किससे है
A) पर्यावरण प्रदूषण मानक
B) जल शोधक यंत्र
C) विशेष प्रकार की बसें
D) इनमें से कोई भी

ANS-

Q. भारत की पहली जस्टिस सिटी (न्याय नगर )का निर्माण कहां किया जा रहा है
A) बेंगलुरु
B) अमरावती
C) लखनऊ
D) ग्वालियर

ANS-B

today Quiz

Q. निम्नलिखित में से कौन सी भारत की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन है
A) प्रोटोटाइप रेलवे
B) लोकोमोटिव
C) ट्रेन 18
D) रेलवे एचडी

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

This Post Has One Comment

  1. Jaswant kumar

    C train18

Leave a Reply