You are currently viewing 1 March 2023 Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

1 March 2023 Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

Q. केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने भारतीय उद्योग परिसंघ के सहयोग से नई दिल्ली में विमानन सम्मेलन 2023 का आयोजन किया है इस बार का विषय क्या है
A) उडे देश का आम नागरिक
B) फ्लाईगं फॉर ऑल
C)नव निर्माण भारत
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q. 27 फरवरी को रूस भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक (RIC Meeting) कहां संपन्न हुई है
A)बीजिंग
B) कंबोडिया
C)नई दिल्ली
D) झेजियांग

ANS-D

Q. हाल ही खबरों मे जिनेवा कन्वेंशन (संधि )के संबंध में दिए गए कथनों पर विचार करें
A)पाकिस्तान की हिरासत में विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का कारण यह संधि है
B) इसका मकसद युद्ध के दौरान युद्ध बंदी के साथ अमानवीय बर्ताव को रोकना है
C) इसके तहत कोई भी देश युद्धबंदी से जाति ,धर्म ,रंग के बारे में नहीं पूछ सकता
D) संधि के अनुच्छेद 3 के अनुसार जख्मी बंदी व्यक्ति का इलाज किया जाना चाहिए
E) उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. हाल ही देशभर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया है इसके संबंध में दिए गए कथनों पर विचार करें यह है
A)हर साल 28 फरवरी को मनाया जाता है
B)इस बार विषय – साइंस फॉर द पीपल एंड पीपुल फॉर द साइंस था
C) चंद्रशेखर वेंकटरमन के रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष में मनाया जाता है
D) उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा किसे 2023 का शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया गया है
A)डॉ गणेश नागा राजू
B) राहुल बनर्जी
C)डॉ अमित कुमार
D))उपयुक्त सभी

ANS-D

Q. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा श्रेयस योजना (SHREYAS) की शुरुआत की गई है इसका उद्देश्य क्या है
A)आतंकवाद को रोकना
B)पर्यावरण प्रदूषण पर रोक
C) किसानों की आय दुगनी करना
D)युवाओं को रोजगार देना

ANS-D

Q. निम्न में से किसे नाइजीरिया का नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है
A) मोहम्मद बुहारी
B)मोहम्मद रफीक
C)हाजी अहमद खान
D) रुखसार बानो

ANS-A

Q. केंद्र सरकार ने देश में एक नया रेलवे जोन स्थापित करने की घोषणा की है इसका नाम क्या है
A)उत्तर पश्चिम रेलवे
B)दक्षिण तटीय रेलवे
C) पूर्व तटीय रेलवे
D)पश्चिम तटीय रेलवे

ANS-B

Q. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी इंटरनेट समावेशी सूचकांक 2023 में भारत को कौनसा रैंक प्राप्त हुआ है
A) 23वीं
B) 27वीं
C) 44वीं
D) 47वीं

ANS-D

Q. निम्न में से किस विद्युत वितरण कंपनी को प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत सौभाग्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया
A)पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, इंदौर
B) केंद्रीय क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, भोपाल
C) उपयुक्त दोनों
D)जयपुर विद्युत वितरण कंपनी

ANS-C

Q. हुरून रिसर्च द्वारा जारी विश्व के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में किस भारतीय को आठवां स्थान प्राप्त हुआ है
A)जमशेद टाटा
B)मुकेश अंबानी
C) अजीम प्रेमजी
D)रतन टाटा

ANS-B

Today Quiz
Q. न्यायमूर्ति उमानाथ सिंह को किस राज्य का प्रथम लोकायुक्त नियुक्त किया गया
A)असम
B) ओडीशा
C)त्रिपुरा
D) नागालैंड

Download PDF 

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply