You are currently viewing 11 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF- daily current affairs

11 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF- daily current affairs

Q. इंद्र नेवी 2023 नामक नौसेना अभ्यास शुरू का 10वां संस्करण शुरू हो गया है जिस के संबंध में कौन सा कथन सही है
A) यह भारत और रूस के बीच नौसेना अभ्यास है
B) इसका पहला चरण विशाखापट्टनम और दूसरा चरण बंगाल की खाड़ी में संपन्न होगा
C) इसकी शुरुआत 2003 से हुई
D) उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. निम्न में से किस दिन को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया है
A) 8 दिसंबर
B) 9 दिसंबर
C)10 दिसंबर
D)11 दिसंबर
Theme- स्टैंड अप फॉर हुमन राइट्स
* भारत में 28 सितंबर 1993 को मानव अधिकार कानून लागू
* अक्टूबर 1993 में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन

ANS-C

Q. हाल ही चर्चा में रहा एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला सोनपुर मेले के संबंध में कौन सा कथन सही है
A) इसका आयोजन सोनपुर, बिहार में किया जाता है
B)स्थानीय भाषा में इसे हरिहर क्षेत्र मेला कहते हैं
C)यह हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन आयोजित होता है
D)उपयुक्त सभी सही है
Note* कहा जाता है कि 340 ईसा पूर्व चंद्रगुप्त मौर्य ने यहां से हाथी और घोड़े खरीदे थे

ANS-D

Q. 10- 21 दिसंबर तक चलने वाले एविया इंद्र 2023 नामक वायु सेना अभ्यास किन दो देशों के मध्य आयोजित किया जा रहा है
A) चीन -भारत
B) रूस- भारत
C) जापान -भारत
D) भारत- अमेरिका

ANS-B

Q. हाल ही खबरों में रहा येलो वेस्ट मोमेंट का संबंध निम्न में से किस से है
A) सरकार द्वारा शुरू नया अभियान
B) फ्रांस में शुरू विशाल जन आंदोलन
C) पर्यावरण संबंधित योजना
D)इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q. पोलैंड में आयोजित मिस्टर सुप्रानेशनल 2023 का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय और एशियाई व्यक्ति कौन बन गए
A)हिमांशु मेहता
B) जगजीवन व्यास
C) प्रथमेश मौलिंगकर
D)इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. हाल ही में रिजर्व बैंक गवर्नर जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
A) रघुराम राजन
B) दयाशंकर प्रसाद
C) उर्जित पटेल
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. शि ओमी को किस राज्य का नया जिला बनाया गया है
A)हिमाचल प्रदेश
B)अरुणाचल प्रदेश
C)उत्तर प्रदेश
D) आंध्र प्रदेश

ANS-B

Q. सतत जल प्रबंधन पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है
A)मोहाली
B)गांधीनगर
C)नई दिल्ली
D)जयपुर

ANS-A

Q. फ्लिपकार्ट कंपनी के स्वामित्व वाली e-commerce कंपनी मिंत्रा(Myntra) के सीईओ जिन्होंने हाल ही पद से इस्तीफा दे दिया
A) राजीव मेहता
B)अनंत नारायणन
C)मनप्रीत रतिया
D)मिथुन सुंदर

ANS-B

Q. प्रधानमंत्री कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार जिनका हाल ही में निधन हो गया है
A) कैलाश गड
B) जगदीश ठक्कर
C) जितेंद्र वर्मा
D)संजय ठाकुर

ANS-B

Q. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी न्यू इंडिया इंश्योरेंस के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया
A)जी श्रीनिवासन
B) अतुल सहाई
C) जगमोहन मीना
D)गणेश सोलंकी

ANS-B

Today Quiz

Q निम्न में से किस दिन को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का स्थापना दिवस मनाया गया
A)30 नवंबर
B) 1 दिसंबर
C)2 दिसंबर
D)3 दिसंबर

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply