You are currently viewing 12 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF- daily current affairs

12 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF- daily current affairs

Q. विश्व बैंक द्वारा जारी माइग्रेशन एंड रेमिटेंस रिपोर्ट 2023 के संबंध में कौन सा कथन सही है
A) इस रिपोर्ट में सबसे ऊपर भारत का नाम है
B) इसके अनुसार 2023 में भारत में 80 अरब डॉलर का धन प्रेषण हुआ
C) इस रिपोर्ट में दूसरे स्थान पर चीन रहा है
D) उपयुक्त सभी

ANS-D

Q. हाल ही अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A)इसकी मारक क्षमता 5500- 8000 km है
B)यह सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल है
C) इसका परीक्षण उड़ीसा के अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया
D) यह स्वदेशी मिसाइल है
E) उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. 11 दिसंबर को यूनिसेफ(UNICEF) का स्थापना दिवस मनाया गया है इसका मुख्यालय कहां है
A) लंदन
B) पेरिस
C) न्यूयॉर्क
D) बीजिंग

ANS-C

Q. 11 दिसंबर को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है
A)शशांक मनोहर
B) शक्ति कांत दास
C) विजय केशव गोखले
D)चिरंजीवी मेहता

ANS-B

Q. केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस बैंक के साथ 31 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
A)नाबार्ड बैंक
B) एशियाई विकास बैंक
C) विश्व बैंक
D)एसबीआई बैंक

ANS-B

Q. निम्न में से किस संस्थान को साइबर सुरक्षा शिक्षा के लिए DSCI एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया
A)आईआईटी कानपुर
B)आईआईटी खड़गपुर
C)आईआईटी मुंबई
D) आईआईटी नई दिल्ली

ANS-B

Q. भारत और चीन के बीच 10 से 23 दिसंबर तक चलने वाले हैंड इन हैंड 2023 नामक युद्ध अभ्यास का आयोजन कहां किया जा रहा है
A)सिंगरी
B) चेंगदू
C)कांगसिया
D)मालाबार द्वीप

ANS-B

Q. निम्न में से कौन एशियन टूर आर्डर ऑफ मेरिट चैंपियनशिप जीतने वाले पांचवें व सबसे युवा भारतीय बन गए हैं
A) दया शंकर शर्मा
B)आकाश मेहता
C)विश्वास पारीक
D) शुभंकर शर्मा

ANS-D

Q. हाल ही एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा की गई इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A)सलमान खान को बिग बॉस के लिए बेस्ट होस्टिंग का अवॉर्ड मिला
B)अनुराग कश्यप को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिला
C)चीन के यू हैवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अवार्ड दिया गया
D) उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. हाल ही पदम श्री विजेता और प्रसिद्ध इतिहासकार मुशिरल हसन का निधन हो गया निम्न में से कौन सी पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई
A) इंडिया पार्टीशन
B)पार्टनर्स इन फ्रीडम
C)फ्रॉम प्लूरेलिज्म टू स्पेरेटिज्म
D) उपयुक्त सभी

ANS-D

Q. हाल ही निम्न में से किस दिन को अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया गया
A) 9 दिसंबर
B) 10 दिसंबर
C) 11 दिसंबर
D 12 दिसंबर

ANS-C

Q. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दूसरे संस्करण का आयोजन जनवरी 2023 में कहां किया जाएगा
A)नई दिल्ली
B) पुणे
C) जयपुर
D)लखनऊ

ANS-B

Today Quiz Q. हाल ही ब्यूनस आयर्स में संपन्न जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान 2023 में होने वाली जी-20 सम्मेलन की मेजबानी किस देश को सौंपी गई
A)चीन
B) रूस
C)भारत
D) जापान

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply