Q.1 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का महासचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(a) श्री प्रदीप कुमार सिन्हा
(b) श्री संजय कोठारी
(c) श्री भास्कर खुल्बे
(d) श्री जयदीप गोविंद
ANS-C
Q.2 103वें संविधान संशोधन के तहत सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) उत्तराखंड
ANS-C
Q.3 ‘वुमनिया ऑन जीईएम’ पहल, जो 14 जनवरी, 2023 को आरंभ किया गया, का क्या उद्देश्य है?
(a) सरकारी सेवाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना
(b) विज्ञान शोध व विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना
(c) पंचायतों में महिलाओं का प्रतिनिधत्व बढ़ाना
(d) महिला उद्यमियों को सहायता पहुंचाने के लिए
ANS-D
Q.4 किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 12 जनवरी, 2023 को ‘वन फैमिली वन जॉब’ स्कीम का शुभारंभ किया?
(a) ओडिशा
(b) तेलंगाना
(c) सिक्किम
(d) मेघालय
ANS-C
Q.5 वस्तु एवं सेवा कर (GST) के क्रियान्वयन से राज्यों को हुए घाटा के आकलन के लिए किसकी अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है?
(a) कैप्टन अभिमन्यु
(b) सुधीर मुंगांतिवर
(c) सुशील मोदी
(d) टी.एम. थॉमस इसाक
ANS-C
Q.6 निम्नलिखित में से किस सिख गुरु के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में 13 जनवरी, 2023 को 350 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया गया?
(a) गुरु नानक देव
(b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु तेगबहादुर
(d) गुरु गोविंद सिंह
ANS-D
Q.7 पुणे में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में 10 वर्षीय अभिनव शॉ किस प्रतिस्पर्धा में सबसे कम उम्र के स्वर्ण पदक विजेता बनें?
(a) निशानेबाजी
(b) तीरंदाजी
(c) तैराकी
(d) स्प्रिंटिंग
ANS-A
Q.8 किस देश ने जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में राजधानी को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा) हेतु वायुयान तैनात किया?
(a) इंडोनेशिया
(b) इंगलैंड
(c) थाईलैंड
(d) चीन
ANS-C
Q.9 प्रीमियर बैडमिंटन लीग (PBL) 2023 के विजेता कौन हैं?
(a) बंगलुरू रैप्टर्स
(b) मुंबई रॉकेट्स
(c) हैदराबाद हंटर्स
(d) चेन्नई स्मैशर्स
ANS-A
Q.10 फार्म टू पोर्ट प्रोजेक्ट के तहत किस देश के बाजार विशेष को ध्यान में रखते हुए भारत में फसल उगाया जाएगा?
(a) श्रीलंका
(b) इजरायल
(c) ईरान
(d) यूएई
ANS-D
Q.11 विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 13 जनवरी, 2023 को किस जगह पर प्रथम भारत-मध्य एशिया संवाद की सह-अध्यक्षता की?
(a) डुशाम्बे
(b) बिश्केक
(c) समरकंद
(d) ताशकंद
ANS-C
Q.12 किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने जानवर स्वास्थ्य व कल्याण नीति 2023 के तहत पहला पक्षी अस्पताल स्थापित करने की योजना बनाई है?
(a) दिल्ली
(b) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(c) असम
(d) ओडिशा
ANS-A
Q.13 पहला फिलिप कोटलर पुरस्कार निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) रघुराम राजन
(c) अरुण जेटली
(d) पियुष गोयल
ANS-A
Q.14 केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने किस जगह पर 14 जनवरी, 2023 को वैश्विक उड्डयन सम्मेलन का उद्घाटन किया?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) बंगलुरू
#थीम “फ्लाइंग फॉर आल – एस्पेशली द नेक्स्ट 6 बिलियन
ANS-A
Q.15 केंद्र सरकार ने 15 जनवरी, 2023 को ‘इंडिया साइंस’ पहल की शुरूआत की। यह क्या है?
(a) स्कूलों में विज्ञान नवाचार प्रतिस्पर्धा
(b) शैक्षिक संस्थानों में विज्ञान परिचर्चा मंच
(c) अखिल भारतीय विज्ञान संवाद मंच
(d) इंटरनेट आधारित विज्ञान चैनल
ANS-D
Q.16 भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार किसी महिला अधिकारी ने 71वें सैन्य दिवस परेड (15 जनवरी, 2023) का नेतृत्व किया। यह महिला अधिकारी कौन हैं?
(a) कैप्टन दिव्या अजित
(b) लेफ्टिनेंट भावना कस्तुरी
(c) कैप्टन शिखा सुरभी
(d) अवनी चतुर्वेदी
ANS-B
Q.17 NH 66 (कोल्लम बाईपास), जिसका प्रधानमंत्री ने 15 जनवरी, 2023 को उद्घाटन किया, किस मामले में विशिष्ट है?
(a) यह केंद्र एवं राज्य सरकार की 50ः50 हिस्सेदारी वाली भारत की प्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है।
(b) प्लास्टिक अपशिष्टों से निर्मित परियोजना है।
(c) किसी सरकारी धन का इस्तेमाल नहीं हुआ है।
(d) ड्रोन की निगरानी में निर्मित में हुयी है।
ANS-A
Q,18 किस राज्य ने 15 जनवरी, 2023 को ‘किसानों की कर्ज माफी के लिए पांच खरब रुपए की ‘जय किसान ऋण मुक्ति योजना’ का शुभारंभ किया?
(a) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
ANS-D
Q.19 महाराष्ट्र सरकार द्वारा 14 जनवरी, 2023 को आरंभ ‘महा एग्रीटेक’ परियोजना का क्या उद्देश्य है?
(a) कृषि में ऑर्गेनिक तत्वों को बढ़ावा देना
(b) कृषि में पारंपरिक पद्धतियों को बढ़ावा देना
(c) कृषि में फसल चक्र को अपनाना
(d) खेती की निगरानी उपग्रह व ड्रोन से
ANS-D
Q.20 ‘सांझी-मुझ में कलाकार’, जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का कार्यकर्म
(b) प्र्रतिभा खोज अभियान
(c) संगीत नाटक अकादमी का वेब अभियान
(d) स्कूल नाट्य मंचन अभियान
ANS-C
Q,21 केंद्र सरकार ने नुमालीगढ़ रिफायनरी असम की क्षमता 3 मिलियन मीट्रिक टन वार्षिक से बढ़ाकर कितनी कर दिया है?
(a) 6 मिलियन मीट्रिक टन वार्षिक
(b) 9 मिलियन मीट्रिक टन वार्षिक
(c) 10 मिलियन मीट्रिक टन वार्षिक
(d) 12 मिलियन मीट्रिक टन वार्षिक
ANS-B
Q.23 केंद्र सरकार ने 16 जनवरी, 2023 को एक्जिम बैंक के पुनर्पूंजीकरण के लिए कितनी राशि की घोषणा की?
(a) 4500 करोड़ रुपए
(b) 6000 करोड़ रुपए
(c) 7500 करोड़ रुपए
(d) 10,000 करोड़ रुपए
ANS-B
Q.24 वर्ष 2023 का गांधी शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) अक्षय पात्र फाउंडेशन
(b) सुलभ इंटरनेशनल
(c) योहेइ ससकावा
(d) एकल अभियान ट्रस्ट
#कुष्ठरोग उन्मूलन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदभावना दूत – योहेई ससाकावा
ANS-C
Q/25 वर्ष 2017 का गांधी शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) एकल अभियान ट्रस्ट
(b) सुलभ इंटरनेशनल
(c) अक्षय पात्र फाउंडेशन
(d) विवेकानंद केंद्र
ANS-A
Q.26 वर्ष 2016 का गांधी शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) अक्षय पात्र फाउंडेशन
(b) सुलभ इंटरनेशनल
(c) एकल अभियान ट्रस्ट
(d) a और b दोनों
ANS-D
Q. 27 वर्ष 2015 का गांधी शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) योहेइ ससकावा
(b) सुलभ इंटरनेशनल
(c) विवेकानंद केंद्र
(d) अक्षय पात्र फाउंडेशन
ANS-C
Q. 28 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया गया है?
(a) माइकल होल्डिंग
(b) मनु सॉह्ने
(c) सनत जयसूर्या
(d) एलन विल्किंस
ANS-B
Q.29 सूक्ष्म सिंचाई पर 9वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
#थीम “आधुनिक खेती में सूक्ष्म सिंचाई”
ANS-B
Q.30 भारत सरकार ने नशे की समस्या से निपटने के लिए किस अवधि के लिए पंचवर्षीय एक्शन प्लान बनाया है?
(a) 2023 – 2023
(b) 2023 – 2024
(c) 2023 – 2025
(d) 2023 – 2026
ANS-A
TODAY QUIZ….
निम्न में से किस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया है
A)10 जनवरी
B)11 जनवरी
C)12 जनवरी
D)13 जनवरी