Q. हाल ही में शुरू इको निवास संहिता 2023 के संबंध में कौन सा कथन सही है
A)यह विद्युत मंत्रालय द्वारा शुरू नई परियोजना है
B)इसका उद्देश्य बिजली की बचत को बढ़ावा देना है
C) इससे हर साल 125 अरब यूनिट बिजली की बचत होगी
D) इसके तहत 2030 तक 100 मिलियन टन Co2 उत्सर्जन को रोकने का लक्ष्य रखा गया
E) उपयुक्त सभी सही है
ANS-E
Q. निम्न में से किस दिन को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया है
A)13 दिसंबर
B)14 दिसंबर
C) 15 दिसंबर
D) 16 दिसंबर
ANS-B
Q. हाल ही देश में राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण संवर्धन परिषद के गठन करने को मंजूरी दी गई इसका उद्देश्य क्या है
A)देश में चिकित्सा उपकरण उद्योग को बढ़ावा देना
B)सस्ती दरों पर चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराना
C)मुक्ति इलाज को बढ़ावा देना
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. निम्न में से किसने केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीटॉसिन के उत्पादन और बिक्री पर लगाए प्रतिबंध को रद्द कर दिया है
A)सुप्रीम कोर्ट
B)दिल्ली हाई कोर्ट
C) जोधपुर हाई कोर्ट
D)लखनऊ हाई कोर्ट
ANS-B
Q. हाल ही अमिताव घोष को 54वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुना गया इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A) पहली बार अंग्रेजी भाषी लेखक को इसके लिए चुना गया
B)2017 में यह कृष्णा सोबती को दिया गया
C) पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार 1965 में जी शंकर कुरूप को दिया गया
D)उपरोक्त सभी सही है
प्रसिद्ध रचनाएं – द ग्रेट द डिरेंजमेंट , क्लाइमेट चेंज एंड द अनथिंकेबल, शैडो लाइंस
ANS-D
Q. निम्न में से किस दिन को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के रूप में मनाया गया है
A)13 दिसंबर
B) 14 दिसंबर
C) 15 दिसंबर
D)16 दिसंबर
ANS-C
Q. किस राज्य ने संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का प्रस्ताव को मंजूरी दी है
A)हरियाणा
B) गुजरात
C)पंजाब
D) बिहार
ANS-C
Q. भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी (IB) के निदेशक राजीव जैन और राॅ(RAW) के प्रमुख अनिल धस्माना का कार्यकाल कितने दिनों के लिए बढ़ा दिया गया
A) 6 माह
B)1 वर्ष
C) 2 वर्ष
D)3 वर्ष
ANS-A
Q. श्रीलंका के प्रधानमंत्री जिन्होंने हाल ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उनका नाम क्या है
A)महिंद्रा राजपक्षे
B)रणिल विक्रमसिंघे
C) सुरजी भल्लाहार
D) बिलढै हजजी
ANS-A
Q. केंद्रीय कृषि मंत्रालय में चावल श्रेणी में कृषि कर्मण पुरस्कार 2023 के लिए किस राज्य को चुना है
A) उड़ीसा
B) मध्य प्रदेश
C)झारखंड
D)मेघालय
ANS-C
Q. मानव रहित विमानो के निर्माण की देश का पहला निजी कारखाना कहां स्थापित किया गया है
A) वाराणसी
B) बेंगलुरु
C) हैदराबाद
D)गांधीनगर
ANS-C
Q. निम्न में से किसे अनुसूचित जाति राष्ट्रीय आयोग (NCST)के सचिव के रूप में चुना गया
A) महेंद्र वर्मा
B)अशोक कुमार सिंह
C)दिग्विजय देव
D) करतार सोलंकी
ANS-B
Today Quiz
Q. किस राज्य में अम्मा गांव अम्मा विकास कार्यक्रम के तहत पिथा(PEETHA)योजना की शुरुआत की
A) हरियाणा
B) मध्य प्रदेश
C)उड़ीसा
D)मणिपुर