You are currently viewing 16th March Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

16th March Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

Q. हाल ही पर्यावरण और वन मंत्रालय ने बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क को इको सेंसेटिव जोन घोषित किया है इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A)यह बेंगलुरु ,कर्नाटक में स्थित है
B) 2006 में देश का पहला तितली पार्क यहीं स्थापित किया गया
C)यह जंगली बिल्ली,तेंदुओ के लिए प्रसिद्ध है
D)उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. हाल ही केरल में वेस्ट नील वायरस का प्रकोप पाया गया है यह क्या है
A) मच्छर जनित बीमारी
B)दूषित जल जनित बीमारी
C)मौसमी बीमारी
D)इनमें से कोई नहीं

ANS-A

Q. रिजर्व बैंक ने एक बड़ा कदम उठाते हुए निम्न में से किस बैंक को निजी बैंक की श्रेणी में डाल दिया है
A)पंजाब नेशनल बैंक
B)यूको बैंक
C)आईडीबीआई बैंक
D) देना बैंक

ANS-C

Q. केंद्र सरकार ने निम्न में से किसे जीवन बीमा निगम (LIC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है
A) हेमंत भार्गव
B) एमआर कुमार
C) पवन देशमुख
D) सुशील कुमार

ANS-B

Q. भारतीय मूल की किस महिला को अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी अदालत “कोलंबिया सर्किट कोर्ट” में जज के रूप में चुना गया है
A) नियोमी राव
B) नाओमी ओसाका
C) इंदिरा नूई
D) किरण देसाई

ANS-A

Q. हाल ही जारी मर्चर क्वालिटी ऑफ लिविंग सर्वे 2023 के अनुसार विश्व का कौन सा शहर रहने के लिए सबसे उपयुक्त है
A)वियना
B)जिनेवा
C) मुनिच
D) बेसल

ANS-A

Q. निम्न में से किस दिन को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया है
A)13 मार्च
B)14 मार्च
C) 15 मार्च
D) 16 मार्च

ANS-C

Q. भारतीय सेना और अफ्रीकी देशों के बीच 18 मार्च से एफिनडक्स (AFINDEX-19) संयुक्त युद्ध अभ्यास किया जाएगा
A) मॉरीशस
B) कोहिमा
C) पुणे
D) बेंगलुरु

ANS-C

Q. विश्व आर्थिक मंच (w.e.f.) द्वारा जारी 40 अंडर 40 यंग ग्लोबल लीडर्स की सूची में किसे शामिल किया गया
A)नारा लोकेश
B)पूनम महाजन
C)मनु कुमार जैन
D)उपयुक्त सभी

ANS-D

Q. निम्न में से किसे एशियाई क्षेत्र के लिए राष्ट्रमंडल युवा पुरस्कार 2023 प्रदान किया गया है
A) पदनाभन गोपालन
B) कृष्ण मूर्ति नगर
C) अरविंद गोखले
D) देवेंद्र मेहता

ANS- a

Today Quiz

Q. किस दिन को देश भर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में बनाया गया है
A) 27 फरवरी
B) 28 फरवरी
C)1 मार्च
D) 2 मार्च

DOWNLOAD PDF

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply