You are currently viewing 17 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF- daily current affairs

17 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF- daily current affairs

Q. BWF वर्ल्ड टूर फाइनल 2023 जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी कौन बन गई है
A)साइना नेहवाल
B) पीवी सिंधु
C) मनिका बत्रा
D)इनमें से कोई नहीं
Final – भारत की पीवी सिंधु और जापान की नोजोमी ओकुहारा के बीच

ANS-B

Q. किस जगह पर रेल मंत्री पीयूष गोयल में देश का पहला राष्ट्रीय रेल विश्वविद्यालय राष्ट्र को समर्पित किया है
A) गांधीनगर
B)जयपुर
C) वडोदरा
D)लखनऊ

ANS-C

Q. निम्न में से किस ने महिला किसान पुरस्कार कार्यक्रम की शुरुआत की है
A)महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
B) रेलवे मंत्रालय
C)कृषि मंत्रालय
D) दूरदर्शन किसान चैनल

ANS-D

Q. हाल ही चर्चा में रही मेकेदातू परियोजना के संबंध में कौन सा कथन सही है
A)यह एक पेयजल परियोजना है
B)इसका निर्माण कावेरी नदी पर होना प्रस्तावित है
C)यह कर्नाटक सरकार की परियोजना है
D)उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. निम्न में से किस जगह पर 15-16 दिसंबर को डिजिटल युग में बच्चों के यौन शोषण नामक विषय पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ
A)नई दिल्ली
B) बेंगलुरु
C)कोलकाता
D) ग्वालियर\

ANS-C

Q. हां जी भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए ,ऐसा प्रथम खिलाड़ी कौन है
A) सुनील गावस्कर
B)रोहित शर्मा
C) सर डॉन ब्रैडमैन
D)ब्रायन लारा

ANS-C

Q. हाल ही में दिल्ली विधान सभा की प्रथम बैठक की 25 वीं वर्षगांठ मनाई गई है दिल्ली विधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी
A)11 दिसंबर 1992
B)12 दिसंबर 1995
C) 13 दिसंबर 1991
D)14 दिसंबर 1993

ANS-D

Q. 16 दिसंबर को किस ने श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है
A)महिंद्रा राजपक्षे
B)मैथ्रिपाला सिरीसेना
C)रानिल विक्रमासिंघे
D)इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. सैन्य तकनीकी सहयोग पर भारत -रूस अंतर सरकारी आयोग की 18 वीं बैठक का आयोजन का आयोजन कहां किया गया है
A)मास्को
B)नई दिल्ली
C) गोवा
D)वाराणसी

ANS-B

Q. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया रमन सिंह
A)भूपेश बघेल
B)दिनेश श्रीवास्तव
C) दिग्विजय सिंह
D) Non Of Above

ANS-A

Q. निम्न में से किसने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2023 का खिताब जीता है
A) साक्षी सिन्हा
B) श्री सैनी
C)मनदीप कौर संधू
D)जयाप्रिया

ANS-B

Q निम्न में से किस दिन को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया
A)13 दिसंबर
B)14 दिसंबर
C) 15 दिसंबर
D)16 दिसंबर
Note* 16 दिसंबर 1971 को भारत और पाकिस्तान के बीच लड़े गए युद्ध में पाकिस्तान ने आत्मसमर्पण किया था
* इस युद्ध की समाप्ति के साथ ही पाकिस्तान से बांग्लादेश का निर्माण हुआ

ANS-D

Q. हाल ही चर्चा में रहा फेथाई क्या है
A) मिजोरम का जनजातीय त्यौहार
B)एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात
C) मिजोरम की जनजाति
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Today Quiz

Q. निम्न में से किस दिन को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया है
A)5 दिसंबर
B)6 दिसंबर
C) 7 दिसंबर
D) 8 दिसंबर

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply