Q हाल ही खबरों में रहा ईदाई क्या है
A)उष्णकटिबंधीय चक्रवात
B) मिसाइल
C) मोबाइल एप
D)वेब पोर्टल
ANS-A
Q. हाल ही वैज्ञानिकों ने आइवरमेक्टिन ड्रग्स का सफल परीक्षण किया है यह किस में सहायक है
A)मलेरिया की रोकथाम के लिए
B)एड्स की रोकथाम के लिए
C)मच्छरों के प्रकोप को खत्म करने के लिए
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C,A
Q. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा-4 (UNEA-4) का चौथा संस्करण कहां आयोजित किया गया है
A)लंदन
B)पेरिस
C) नैरोबी
D)बीजिंग
ANS-C
Q. प्रसिद्ध और परंपरागत भगोरिया महोत्सव का आयोजन किया गया है यह किस राज्य के आदिवासी समुदाय से संबंधित है
A)मणिपुर
B) मेघालय
C) मध्य प्रदेश
D)कर्नाटक
ANS-C
Q. हाल ही 2023 के व्यास सम्मान की घोषणा की गई है जिस के संबंध में कौन सा कथन सही है
A)यह हिंदी साहित्यकार लीलाधर जगूडी को दिया जाएगा
B) जितने लोग उतने प्रेम नामक काव्य के लिए मिला है
C)2017 का व्यास सम्मान ममता कालिया को दुक्खम-सुक्खम के लिए मिला
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. विश्व फुटबॉल संस्था, फीफा ने अंडर 17 महिला विश्व कप 2023 का आयोजन किस देश में करने को मंजूरी दे दी है
A)चीन
B)जापान
C) भारत
D)अमेरिका
ANS-C
Q. 14 -21 मार्च के बीच आयोजित विशेष ओलंपिक विश्व खेल 2023 की मेजबानी किसके द्वारा की जा रही है
A)चीन
B)जापान
C) संयुक्त अरब अमीरात
D)अमेरिका
ANS-C
Q. निम्न में से किसने राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट फाइनल में महाराष्ट्र को हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जीत ली है
A)राजस्थान
B) उत्तर प्रदेश
C)कर्नाटक
D) उड़ीसा
ANS-C
Q. किस बैंक ने कार्ड रहित एटीएम नगदी निकासी के लिए योनो कैश नामक एप लॉन्च किया है
A)पंजाब नेशनल बैंक
B)एसबीआई बैंक
C) आईसीआईसीआई बैंक
D)यूको बैंक
ANS-B
Q.हिमालय क्षेत्रीय राज्यों के लिए जलवायु परिवर्तन भेधता सूचकांक जारी किया है जिसमें किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है
A) असम
B)मणिपुर
C) मिजोरम
D) उड़ीसा
ANS-A
Q. किसे उज्बेकिस्तान गणराज्य में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है
A) पवन शर्मा
B)संतोष झा
C) दिलीप विश्नोई
D)विनोद श्रीवास्तव
ANS-B
Q. हाल ही ऑल राउंडर जे पी डुमिनी ने वन डे खेलो से संन्यास की घोषणा की है इनका संबंध किस देश से है
A)ऑस्ट्रेलिया
B)श्रीलंका
C)पाकिस्तान
D) दक्षिण अफ्रीका
ANS-D
Today Quiz
Q. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2023 में किस राज्य में मोरेह इंटीग्रेट चेकप्वाइंट का उद्घाटन किया
A)आसाम
B)मिजोरम
C) मणिपुर
D)मेघालय