Q. 17 मार्च को श्री मनोहर पारिकर का निधन हो गया है उनके संबंध में कौन सा कथन सही है
A) ये वर्तमान में गोवा के मुख्यमंत्री पद पर थे
B) वर्ष 2014-17 के बीच पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके हैं
C) चार बार मुख्यमंत्री पद पर रह चुके हैं
D)उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. निम्न में से किस भारतीय लेखक को उनकी पुस्तक फार्देस्ट फील्ड : इंडियन स्टोरी ऑफ द सेकंड वर्ल्ड वार के लिए विंडहम कैपेबल पुरस्कार प्रदान किया गया
A)रघुराम राजन
B) रघु कर्नाड
C)चेतन भगत
D)जयराम शुक्ला
ANS-B
Q. हाल ही खबरों में रहे निम्न विद्रोह में कौन सा सही सम्मिलित है
A) उईघर विद्रोह – चीन
B) हाउथी विद्रोह – यमन
C) माई माई विद्रोह – कांगो गणराज्य
D) सभी सही है
ANS-D
Q. हाल ही खबरों में रहे वेंक्विंटा मेरीना के संबंध में निम्न तथ्यो पर विचार करें
A)यह विश्व का सबसे दुर्लभ समुद्री स्तनधारी है
B)वर्तमान में इसकी संख्या 20 से कम है
C) यह मैक्सिको खाड़ी में पाया जाता है
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. डॉ. इब्राहिमा कासोरी फोफाना भारत की यात्रा पर आए हैं यह किस देश के प्रधानमंत्री हैं
A) मोजांबिक
B) गिन्नी
C)नाइजीरिया
D)मरूंगी
ANS-B
Q. निम्न में से किस देश के द्वारा पहली ब्रिक्स (BRICS) शेरपा बैठक की मेजबानी की गई है
A)ब्राजील
B)रूस
C)भारत
D) चीन
ANS-A
Q. निम्न में से किस कंपनी ने स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए संगम योजना लॉन्च की है
A) अमेजॉन
B) गूगल
C)माइक्रोसॉफ्ट
D)याहू
ANS-C
Q. निम्न में से किसे बिजनेस लाइन चेंजमेंकर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया है
A) श्री नरेंद्र मोदी
B) श्री मनमोहन सिंह
C) श्री अरुण जेटली
D) सुषमा स्वराज
ANS-C
Q. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने निम्न में से किस से नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है
A)सीमा मेहता
B) कविता शर्मा
C) गुल्लू भाई शर्मा
D) किरण देसाई
ANS-A
Q. इंटर ब्रांड संस्था द्वारा जारी सूचकांक में भारत के टॉप-3 ब्रांड्स की सूची में कौन सा शामिल नहीं है
A) टाटा
B) रिलायंस
C)एयरटेल
D)बीएसएनल
ANS-D
Q. हाल ही खबरों में रहे मॉक मांस के संबंध में कौन सा कथन सही है
A)पौधों से निर्मित मीट
B) शैली से निर्मित मीट
C)जानवरों से निर्मित
D)फलों से निर्मित मांस
ANS-A
Today Quiz
Q. निम्न में से किस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया है
A) 24 जनवरी
B)25 जनवरी
C) 26 जनवरी
D)27 जनवरी