You are currently viewing 18th Nov. Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

18th Nov. Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

Q. वैज्ञानिकों द्वारा खोजे गए बर्नार्ड स्टार-B नामक नये ग्रह के संबंध में कौन निम्न में से कौन सा कथन सत्य है
A) यह सूर्य का दूसरा सबसे नजदीकी ग्रह है
B) यह सुपर अर्थ है जो 233 दिनों में एक बार सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाता है
C) सूर्य के सबसे निकटतम ग्रह प्रॉक्सिमा-B है
D) उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. 16 नवंबर को पश्चिम बंगाल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान बंगविभूषण किसे दिया गया
A)लता मंगेशकर
B)ममता बनर्जी
C)बिनापाणी देवी
D)श्रीदेवी

ANS-C

Q. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने दुष्कर्म मामलों के निपटारे के लिए देशभर में कितने फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने को मंजूरी दी
A)223
B) 625
C)754
D) 1023

ANS-D

Q. 16 नवंबर को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा 3 नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है कौन सा नाम इसमें शामिल नहीं है
A)श्रीमती सोसो शैजा
B) श्रीमती कमलेश गुप्ता
C)श्रीमती चंद्रमुखी देवी
D)श्रीमती दया सारस्वत

ANS-D

Q. किस मंत्रालय के द्वारा 16 नवंबर से नई दिल्ली में आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है
A)पर्यटन मंत्रालय
B)जनजातीय कार्य मंत्रालय
C)रेलवे मंत्रालय
D) जल संसाधन मंत्रालय

ANS-B

Q. जहाजरानी मंत्रालय यातायात विभाजन योजना की शुरुआत की है इसका उद्देश्य क्या है
A)वन संरक्षण
B) जल संरक्षण
C)समुद्र मार्ग से आतंकवादियों को आने से रोकना
D)जहाजरानी तकनीकी क्षेत्र में बढ़ावा देना

ANS-C

Q. भारत सरकार ने किस देश को अनुदान के तौर पर लिथियम आयन बैटरी युक्त 250 ई रिक्शा देने की घोषणा की है
A)दक्षिण अफ्रीका
B)सेनेगल
C)अर्जेंटीना
D) रूस

ANS-B

Q. ऑक्सफोर्ड ने निम्न में से किस शब्द को Word Of The Year घोषित किया है
A)ब्रेक्जिट
B)मी टू
C)टॉक्सिक(Toxic)
D)सीजी

ANS-C

Q. किस बैंक ने देश का पहला बटन युक्त इंटरएक्टिव क्रेडिट कार्ड नेक्स्ट लॉन्च की घोषणा की है
A)एसबीआई
B)पंजाब नेशनल बैंक
C)यूको बैंक
D)इंडसइंड बैंक

ANS-D

Q. किस राज्य ने डेयरी किसानों को बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए गो समृद्धि योजना की शुरुआत की है
A)हरियाणा
B) गुजरात
C) केरल
D)मध्य प्रदेश

ANS-C

Q. किस दिन को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया गया
A) 13 नवंबर
B) 14 नवंबर
C)16 नवंबर
D)17 नवंबर

ANS-C

Today Quiz
Q. निम्न में से किसे फिक्की द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया
A) रामदास एम पाई
B) जय नारायण व्यास
C)गजेंद्र मेहता
D) इनमें से कोई नहीं

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply