You are currently viewing 19th March Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

19th March Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

Q. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में लोकपाल चयन समिति ने देश के प्रथम लोकपाल के रूप में किसका चुनाव किया है
A) श्री रंजन गोगोई
B)रंजना प्रकाश
C)पिनाकी चंद्र घोष
D)रघुवर दास

ANS-C

Q. डिजिटल शिक्षा पहल को बढ़ावा देने के लिए भारत ने किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) चीन
B)ब्राजील
C)अफगानिस्तान
D)अमेरिका

Q. हाल ही में आयोजित आस्ट्रेलियाई फॉर्मूला वन ग्रैंड पी का खिताब जीत लिया है
A) लुईस हैमिल्टन
B) वाल्टेरी बोटास
C)मैक्स वस्र्टाप्पन
D)इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q. हाल ही खबरों में रहा विजित क्या है
A) भारतीय मिसाइल
B)भारतीय तटरक्षक जहाज
C)भारतीय पनडु्बी
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q. केपटाउन में आयोजित लेडीज यूरोपीयन टूर 2023 जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला कौन बन गई है
A) अदिति अशोक
B) दीक्षा डागर
C)रूपा मखीजा
D)इनमें से कोई नहीं

ANS-B

Q. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2017-18 के दौरान कुपोषण की दर कितनी है
A) 36.70%
B) 35.40%
C) 15.50%
D) 34.70%

ANS-D

Q. K.T इरफान 2023 में आयोजित होने वाले टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं यह किस से संबंधित है
A) बेसबॉल
B)बैडमिंटन
C) धावक
D) क्रिकेट

ANS-C

Q. हाल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी )द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में किस गेंदबाज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है
A)रशीद खान
B)जसप्रीत बुमराह
C) कुलदीप यादव
D)विराट कोहली

ANS-C

Q. डैरिल डी’मन्टे का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है इनका संबंध किस क्षेत्र से है
A)साहित्यकार
B)गीतकार
C)चित्रकार
D)वरिष्ठ पत्रकार

ANS-D

Q. हाल ही संपन्न स्विस ओपन 2023 के संबंध में निम्नलिखित पर विचार करें
A) पुरुष एकल खिताब – शी युकी
B) महिला एकल खिताब – चेन युफेई
C) उपयोग दोनों सही है
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Today Quiz

Q. निम्न में से किस दिन को विश्व रेडियो दिवस मनाया गया है
A)10 फरवरी
B)11 फरवरी
C) 12 फरवरी
D)13 फरवरी

DOWNLOAD PDF

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply