You are currently viewing 2 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

2 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

Q. रक्षा अधिग्रहण परिषद [DAC] ने नौसेना के लिए 3000 करोड़ रुपए के रक्षा उपकरण खरीदने की मंजूरी दी है इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A) इसके तहत ब्रह्मोस मिसाइल और अर्जुन टैंक के लिए रिकवरी वाहन खरीदे जाएंगे
B) इनका निर्माण BEML द्वारा किया जाएगा
C) रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बैठक की अध्यक्षता की
D)उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. निम्न में से किस दिन को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) स्थापना दिवस मनाया गया
A)28 नवंबर
B)29 नवंबर
C)30 नवंबर
D)1 दिसंबर

ANS-D

Q. 1 दिसंबर को किस राज्य द्वारा हॉर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन किया गया है
A) मणिपुर
B) मेघालय
C) नागालैंड
D)कर्नाटक

ANS-C

Q. 1 दिसंबर को जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का निधन हो गया यह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके हैं
A)चीन
B) जापान
C)रूस
D)अमेरिका

ANS-D

Q. निम्न में से किस दिन को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है
A)29 अक्टूबर
B)28 नवंबर
C)1 दिसंबर
D)इनमें से कोई नहीं
Theme- Know Your Status

ANS-C

Q. केंद्रीय रेल मंत्रालय ने ट्रेनों की समयनिष्टता और गतिविधियों की निगरानी के लिए निम्न में से कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है
A) ई दर्शक
B) ई दृष्टि
C) ई रेल
D) रेलवे टाइम

ANS-B

Q. निम्न में से किसने विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीत लिया
A) चितरंजन दास
B) फाबियानो करूआना
C)मैगनस कार्लसन
D)इनमें से कोई नह

ANS-C

Q. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने चंडीगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेले का उद्घाटन किया इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A)इसका आयोजन हर 2 साल में भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा किया जाता है
B)इस बार के आयोजन का साझीदार देश ग्रेट ब्रिटेन
C)इस बार का फोकस देश कनाडा और चीन है
D)उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. निम्न में से किस को दिया गया फ्रीडम ऑफ पेरिस नामक अवॉर्ड वापस से ले लिया गया है
A)राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
B)आँग सान सू की
C)शी जिनपिंग
D)जॉर्ज सांडर्स

ANS-B

Q. फोर्ब्स द्वाराअमेरिकी टेक कंपनियों की टॉप 50 महिला अधिकारियों की लिस्ट जारी की जिस में कितनी भारतीय मूल की महिलाएं शामिल है
A) 3
B)4
C)5
D)6

ANS-B

Q. निम्न में से किस भारतीय को अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) द्वारा शूटिंग का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है
A)साइना नेहवाल
B) अभिनव बिंद्रा
C) गिरी चरण दास
D)सोनल बेज

ANS-B

Today Quiz

Q. हाल ही में निम्न में से किस राज्य द्वारा भूधार नामक योजना की शुरुआत की है
A) आंध्र प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) कर्नाटक

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

This Post Has 2 Comments

  1. J k puri

    Pdf download nahi hota hai upai batai

    1. admin

      aap dusra browser use kr ke dekhe

Leave a Reply