Q. हाल ही खबरों में रही डोंगरिया कोंध जनजाति का संबंध किस राज्य से है
A)छत्तीसगढ़
B)महाराष्ट्र
C)उड़ीसा
D)मेघालय
ANS-C
Q. हाल ही कजाकिस्तान देश की राजधानी अस्ताना का नाम बदलकर क्या कर दिया है
A)नूरसुल्तान
B) बनिहार
C) बानसूर
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. गणित का नोबेल कहे जाने वाला ऐबल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली महिला कौन बन गई है
A) करेन उहलेनबेक
B)नील्स हेनरिक
C) इंद्र नूई
D)निक्की हेली
ANS-A
Q. भारत में फेक न्यूज़ के प्रभाव को खत्म करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ने किस भारतीय कंपनी के साथ समझौता हस्ताक्षर किया है
A)भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
B)नैसकॉम
C) डाटा सिक्योरिटी काउंसिल
D) टी हब
ANS-B
Q. हाल ही भारत सरकार ने आइस स्तुपा पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया है यहां आइस स्तुपा का क्या अर्थ है
A)प्राकृतिक बर्फ के पहाड़
B)कृत्रिम ग्लेशियर
C) पिघली हुई बर्फ
D)बर्फ का ढेर
ANS-B
Q. किसके सहयोग से नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इंटरनेशनल डिजास्टर एंड इन्फ्राट्रक्चर सम्मेलन का आयोजन किया है
A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
B) विश्व बैंक
C)उक्त दोनों
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. हाल ही राष्ट्रपति द्वारा वितरित गैलंट्री अवॉर्ड्स के संबंध में कौन सा मिलान सही है
A) कीर्ति चक्र – विजय कुमार ,प्रदीप कुमार (मरणोपरांत)
B) उत्तम युद्ध सेवा पदक – अनिल कुमार भट्ट
C) शौर्य चक्र – इरफान रमजान शेख
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. गुजरात सरकार ने काॅनकर एग्जाम बी ए वारियर्स लॉन्च किया है यह क्या है
A)मोबाइल एप
B) वेब पोर्टल
C) नई पुस्तक
D) अभियान
ANS-A
Q. किस दिन को अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस मनाया गया है
A)19 मार्च
B) 20 मार्च
C)21 मार्च
D)18 मार्च
ANS-B
Today Quiz
Q. फरवरी 2023 में जारी अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ था
A) 43th
B) 46th
C) 78th
D) 44th